28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रक्तदान से घबराने वालों के लिए ये डॉक्टर बने मिसाल, लगा चुके हैं ब्लड डोनेशन की सेंचुरी

विशेष कैटगरी वालों का व्हाट्स एप ग्रुप बनाकर करते लोगों को ब्लड डोनेशन के लिए प्रेरित

2 min read
Google source verification
Ghaziabad

गाजियाबाद. आज समाज में बदलाव तभी आ सकता है जब आप इसके लिए खुद पहल करें। आपकी बदली हुई सोच समाज के लिए प्रेरूणा के तौर पर काम करती है। आमतौर पर लोग रक्तदान करने से घबराते हैं। ब्लड डोनेशन को लेकर लोगों का मानना है कि शरीर से खून निकलने के बाद कमजोरी आ जाती है। मन में ऐसे ढेरों मिथक लेकर लोग रक्दान करने से बचते हैं। वहीं गाजियाबाद में यशोदा अस्पताल के डॉक्टर ने ब्लड डोनेट करने में सेंचुरी लगाकर इससे घबराने वाले लोगों के लिए मिसाल बनने का काम किया है।

यह भी पढ़ें- अजब-गजब: इस शख्स ने ईजाद किया फूंक से बिजली बनाने वाला यंत्र , इसे देख हैरान रह जाएंगे आप, देखें वीडियो-

डॉ. अरविंद डोगरा के मुताबिक अक्सर सड़कों पर होने वाले हादसों में खून ज्यादा बह जाने से लोगों की मौत हो जाती है। अगर वक्त पर उन्हें खून की आपूर्ति और अन्य उपचार मिल जाता है तो जिंदगी को बचाने की संभावना बढ़ जाती है। इन्हीं सब हादसों को देखकर उन्हें प्रेरणा मिली और अब जब भी उन्हें समय मिलता है तो वे रक्तदान करने पहुंच जाते हैं। बता दें कि डॉ. अरविंद डोगरा अब तक 100 से भी अधिक बार ब्लड डोनेट कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें- अजब-गजब शौक, इस शख्स के पास है साबुनों का खजाना, सोप किंग के नाम से जानती है दुनिया

रेयर कैटेगरी में शामिल है डॉक्टर डोगरा का खून

डॉक्टर डोगरा का खून रेयर कैटेगरी के ब्लड ग्रुप में शामिल है। इसलिए वे चाहते हैं कि समय-समय पर इसे डोनेट करके लोगों की जरूरत को पूरा करते रहे। डॉ. अरविंद डोगरा के ब्लड की कैटगरी ए निगेटिव है। ए निगेटिव होने की वजह से ये रेयरस्ट कैटेगिरी में शामिल है।

विशेष कैटगरी वालों का बनाया है व्हाट्स एप ग्रुप

ब्लड ग्रुप ए नेगिटव अक्सर कम ही मिलता है। इसकी वजह से उन्होंने अपने कुछ डॉक्टर व साथियों के साथ मिलकर एक इसी प्रकार की विशेष कैटेगरी के डोनर्स का ग्रुप बना रखा है, जो समय-समय पर लोगों के घरों के चिरागों को बुझने से बचाता है।

यह भी पढ़ें- अजब-गजब: यूपी के इस जिले के एसएसपी की आलीशान कोठी का किराया जानकर हैरान रह जाएंगे आप, देखें वीडियो-

23 साल से कर रहे हैं डोनेट

डॉक्टर डोगरा का दावा है कि वे 1994 से ब्लड डोनेट कर रहे हैं। अब तक वे कई जिदंगियों को बचा चुके हैं। हालांकि किसी का भी उनके पास कोई रिकार्ड नहीं है। ब्लड लेने वालों के साथ उनका मानवता का रिश्ता है। वे यशोदा हॉस्पिटल गाजियाबद में विशेष रूप से क्रिटीकल केसों पर काम करते हैं। उनके मुताबिक किसी भी प्रकार की दुघर्टना, गन शॉट आदि के केसों को वे ही हैंडल करते हैं।