5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Unnao रेप पीड़ि‍ता की मौत के बाद कुमार विश्‍वास बोले- असंतोष व बेचैनी की आग को पहचानो हुकमरानों, वरना कुर्सी सहित जलोगे

Highlights Unnao गैंगरेप पीड़िता की मौत के बाद पूरे देश में दिख रहा है गुस्‍सा प्रसिद्ध कवि और 'AAP' के पूर्व नेता Kumar Vishwas ने जताई नाराजगी एक के बाद एक चार Tweet कर किए कई गंभीर सवाल

2 min read
Google source verification
kumar_viswas.jpg

गाजियाबाद। उन्‍नाव (Unnao) गैंगरेप पीड़िता की मौत के बाद पूरे देश में गुस्‍सा देखा जा रहा है। कांग्रेस (Congress) महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra ) पीड़ित परिवार से मिलने के लिए उन्‍नाव पहुंचीं तो सपा (Samajwadi Party) अध्‍यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) विधानसभा (Vidhansabha) के बाहर धरने पर बैठ गए। घटना को लेकर प्रसिद्ध कवि और 'आप' (AAP) के पूर्व नेता कुमार विश्‍वास (Kumar Vishwas) ने ट्वीट (Tweet) कर अपनी नाराजगी जताई।

पुलिस पर खड़े किए सवाल

गाजियाबाद (Ghaziabad) के वसुंधरा (Vasundhra) में रहने वाले कुमार विश्‍वास ने घटना को लेकर एक के बाद एक चार ट्वीट कर कई गंभीर सवाल खड़े किए। उन्‍होंने ट्वीट किया, उन न्यायाधीश महोदय से कोई प्रश्न करेगा जिन्होंने पीड़िता की आशंका के बाद भी रेप के दबंग आरोपियों को बेल दी? उन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होगी, जिन्होंने इतने दिन तक उस लड़की की शिकायत को FIR में नहीं बदला? सत्ता-व्यवस्था के प्रति अविश्वास लोकतंत्र में भीषण अमंगलकारी है।

यह भी पढ़ें:Video: Bulandshahr SSP ने चलाया अभियान, सभी दुष्‍कर्म पीड़ि‍ताओं काे दी जाएगी सुरक्षा

समाज से भी किए सवाल

इसके बाद उन्‍होंने समाज से सवाल करते हुए लिखा, क्या उन परिवारों का सामाजिक बहिष्कार होगा, जिन्होंने अपने बलात्कारी बेटों को दंडित करने की बजाय साथ खड़े होकर पीड़िता को ज़िंदा जलाया? संसद में बैठे वोटों के ठेकादारों ने क़ानून न तब बनाया, न अब बनाएंगे तो हमारी-आपकी सामाजिक ज़िम्मेदारी ज़्यादा बढ़ जाती है।

यह भी पढ़ें: Ghaziabad के अधिकारियों को सौंपी गई दुष्‍कर्म पीड़‍िता के शव को Unnao ले जाने की जिम्‍मेदारी

साक्षी महाराज के ट्वीट को लेकर भी साधा निशाना

फिर उन्‍होंने सिस्‍टम और नेताओं पर निशाना साधा। कुमार विश्‍वास ने ट्वीट किया, ज़िंदा जली उन्‍नाव क ी बेटी ने अकेले दम नहीं तोड़ा है। उसके साथ-साथ हमारी तथाकथित संवेदनशीलता, हमारी संस्कारशीलता, हमारी न्यायपालिका, हमारी व्यवस्था और हमारी राजनैतिक इच्छाशक्ति ने भी दम तोड़ा है। जमीन के नीचे धधक रही असंतोष व बेचैनी की आग को पहचानो हुकमरानों, वरना कुर्सी सहित जलोगे। इसके बाद उन्‍होंने भाजपा सांसद साक्षी महाराज के ट्वीट को लेकर भी निशाना साधा।


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग