scriptGhaziabad: 2 घंटे तक नहीं पहुंची एंबुलेंस, पुलिसकर्मियों ने गाड़ी में कराई डिलीवरी | ghaziabad police help in baby birth of woman near mahrauli station | Patrika News
गाज़ियाबाद

Ghaziabad: 2 घंटे तक नहीं पहुंची एंबुलेंस, पुलिसकर्मियों ने गाड़ी में कराई डिलीवरी

Highlights

Ghaziabad के म‍हरौली रेलवे स्‍टेशन के पास का मामला
108 नंबर पर कॉल करने के बाद भी नहीं पहुंची एंबुलेंस
बच्‍ची को जिला महिला अस्‍पताल में कराया गया भर्ती

गाज़ियाबादFeb 22, 2020 / 12:17 pm

sharad asthana

gzb.jpg
गाजियाबाद। समय से एंबुलेंस (Ambulance) नहीं पहुंचने की अक्‍सर आरोप लगते रहे हैं। गाजियाबाद (Ghaziabad) में भी ऐसा ही आरोप लगा है। गुरुवार रात को महरौली की रहने वाली गर्भवती महिला के लिए 108 नंबर पर एंबुलेंस के लिए कॉल की गई। आरोप है कि कॉल करने के करीब 2 घंटे बाद तक एंबुलेंस नहीं आई। इसके बाद पुलिस से मदद मांगी गई तो तत्‍काल पीआरवी (PRV) मौके पर पहुंच गई। पुलिसकर्मी गर्भवती महिला को अस्‍पताल ले जाने लगे लेकिन रास्‍ते में ही गाड़ी के अंदर डिलीवरी हो गई। गाजियाबाद पुलिस (Police) ने इसके लिए पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मियों की तरीफ भी की है।
यह भी पढ़ें

23 फरवरी को भारत बंद का ऐलान, इन संगठनों ने किया समर्थन

स्‍टेशन मास्‍टर ने की मदद

जानकारी के अनुसार, रेशमा महरौली रेलवे स्टेशन के पास झुग्‍गी में रहती हैं। वह मध्‍य प्रदेश (Madhya Pradesh) की रहने वाली हैं। गुरुवार रात को उसको प्रसव पीड़ा हुई। इस पर उसके पति 108 नंबर पर एंबलेंस को कॉल की। आरोप है कि फोन करने के दो घंटे बाद तक एंबुलेंस नहीं पहुंची। हर बार उसको जवाब मिला कि एंबुलेंस बस थोड़ी देर में पहुंच रही है। एंबुलेंस नहीं आने पर पति ने स्‍टेशन मास्‍टर से संपर्क साधा। इसके बाद स्‍टेशन मास्‍टर ने 112 पर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पीआरवी 1003 मौके पर पहुंच गई।
टायर पंचर होने पर दूसरी गाड़ी बुलवाई

पुलिसकर्मी महिला को गाड़ी में अस्‍पताल ले जाने लगे। इस दौरान गाड़ी का टायर पंचर हो गया। इस कारण फौरन पीसी-34 को बुलाया गया। अस्‍पताल ले जाते समय रास्‍ते में महिला ने बेटी को जन्‍म दिया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने डिलीवरी में महिला की मदद की। डिलीवरी होने पर पुलिसकर्मी महिला को पुराना बस अड्डा स्थित एक नर्सिंगहोम ले गए। वहां बच्‍ची के कम वजन को देखते हुए उसको एंबुलेंस से जिला महिला अस्‍पताल भिजवाया गया। फिलहाल बच्‍ची अस्‍पताल में भर्ती है।
यह भी पढ़ें

NOIDA FLOWER SHOW 2020: 35 प्रजाति के पौधे करेंगे हवा को शुद्ध

मामले की जानकारी से किया इंकार

इस बारे में एंबुलेंस सेवा के जिला प्रभारी जयविंदर सिंह का कहना है कि उन्होंने इस मामले की जानकारी ली है। उन्‍होंने इस तरह से कोई कॉल आने से इंकार कया है। बाकी मामले की जांच की जा रही है। वहीं, महिला अस्पताल की सीएमएस डॉ. दीपा त्यागी ने कहा कि बच्‍ची का वजन दो किलो है। उसको एसएनसीयू में भर्ती किया गया है। जल्‍द ही उसका वजन ठीक हो जाएगा। वहीं, सराहनीय कार्य करने के लिए पीआरवी 1003 को पीआरवी ऑफ द डे का खिताब दिया गया। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने पुलिसकर्मियों को सम्‍मानित करने का भी ऐलान किया है। एसएसपी ने कहा कि पुलिस को गुरुवार रात को महरौली रेलवे स्‍टेशन के पास से गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा की सूचना मिली थी। पीआरवी गाड़ी का टायर पंचर होने पर कमांडर लोकेश ने पीसी-34 को बुलाया। अच्‍छा कार्य करने पर पीआरवी कमांडर लोकेश, राकेश कुमार, रश्मि, प्रियंका, अंकित कुमार और योगेश कुमार को सम्‍मानित किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो