
गाजियाबाद. रसोई का छोटा या बड़ा कोई भी काम गैस सिलेंडर के बिना कर पाना काफी मुश्किल होता है, लेकिन इसे इस्तेमाल करने में काफी सावधानी भी बरतनी पड़ती है। वर्ना ये जानलेवा भी साबित हो सकता है। आपने कई बार गैस सिलेंडर फटने या लीक होने जैसी बाते सुनी होंगी। अक्सर सभी घरों में गैस का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन लोगों को इसके सही इस्तेमाल के बारे में पूरी जानकारी नहीं होती है। दरअसल, जिस गैस सिलेंडर को आप इस्तेमाल कर रहे हैं। उसके ऊपर उसकी एक्सपायरी डेट भी लिखी होती है। अगर आप एक जागरूक ग्राहक हैं तो आपको इसके बारे में पता होना चाहिए। क्योंकि गैस सिलेंडर से होने वाले हादसों की एक प्रमुख वजह ये भी हो सकती है। आइये आपको बताते हैं कि आप कैसे अपने गैस सिलेंडर की जांच कर अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रख सकते हैं।
यह भी पढ़ें- अजब-गजब: इस शख्स ने ईजाद किया फूंक से बिजली बनाने वाला यंत्र , इसे देख हैरान रह जाएंगे आप
इस बारे में हमने गाजियाबाद की प्रताप विहार कॉलोनी स्थित कैप्टन गैस एजेंसी के मैनेजर सोनू गोस्वामी से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि सिलेंडर के सबसे ऊपर रेगुलेटर के पास जो तीन पट्टी लगी होती हैं। उनमें से किसी एक पर A, B, C, D लिखा होता है। इनका मतलब यह है कि गैस कंपनी हर एक अक्षर को 3 महीनों में बांट देते हैं। A का मतलब जनवरी से मार्च और B का मतलब अप्रैल से जून तक होता है। उसी तरह से C का जुलाई से लेकर सितंबर और D का मतलब अक्टूबर से दिसंबर तक होता है। इसके साथ इसमें वर्ष भी दिए जाते हैं। उदाहरण के तौर पर A-17 का मतलब होता है कि गैस सिलेंडर की एक्सपायरी डेट जनवरी से लेकर मार्च 2017 तक है। इसके बाद सिलेंडर का उपयोग करना खतरनाक हो सकता है। इन खतरों में शामिल है गैस लीकेज से लेकर सिलेंडर का फटना। सोनू गोस्वामी ने बताया कि हालांकि इसका एजेंसी पर ही विशेष ध्यान रखा जाता है, लेकिन फिर भी गलती से यदि कोई सिलेंडर इस तरह का आपके पास आता है तो आप खुद भी इसे गंभीरता से लेते हुए गैस एजेंसी पर तैनात कर्मचारियों को सूचित कर सकते हैं।
Updated on:
31 Jan 2018 01:17 pm
Published on:
30 Jan 2018 12:38 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
