
Health Minister
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
गाजियाबाद. अक्सर चर्चाओं में रहने वाले नगर विधायक और स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गोयल इस बार अस्पताल के निरीक्षण को लेकर चर्चा में हैं। अस्पताल में निरीक्षण के लिए जब मंत्री को पीपीई किट पहननी पड़ी तो उन्होंने पीपीई किट पर ही अपने नाम और पद वाला पोस्टर लगा लिया। 'मैं मंत्री हूं' पोस्टर लगाकर अस्पताल का निरीक्षण करना अब चर्चा का विषय बना हुआ है।
दरअसल स्वास्थ्य मंत्री ( Health Minister ) गाजियाबाद के संतोष अस्पताल में बनाए गए कोविड-19 सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पीपीई किट पहनी हुई थी जिस पर उन्होंने एक बड़ी स्लिप या पहली जी पोस्टर लगाया हुआ था। इस पोस्टर पर मंत्री जी का नाम और उनका पद लिखा हुआ था। निरीक्षण के इस अनोखे अंदाज को लेकर अब विधायक एक बार फिर से चर्चाओं में हैं। विरोधी पक्ष इसे फोटो खिंचवाने का तरीका बता रहे हैं तो राजनीतिक गलियारों में इसे निरीक्षण का अलग अंदाज बताया जा रहा है। कुल मिलाकर पिछले काफी दिनों से सुर्ख़ियों से दूरी बनाए हुए मंत्री जी अब एक बार फिर से चर्चाओं में हैं।
Updated on:
27 May 2021 10:01 pm
Published on:
27 May 2021 09:56 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
