27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेजस्‍वी आज मिलेंगे अखिलेश यादव से, गठबंधन की तरफ से इस सीट से लड़ सकते हैं लालू के दामाद

लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने की थी मायावती से मुलाकात, आज मिलेंगे अखिलेश यादव से

2 min read
Google source verification
rahul yadav

तेजस्‍वी आज मिलेंगे अखिलेश यादव से, गठबंधन की तरफ से इस सीट से लड़ सकते हैं लालू के दामाद

गाजियाबाद। लोकसभा चुनाव के लिए सपा और बसपा के गठबंधन के बाद राष्‍ट्रीय जनता दल (राजद) अध्‍यक्ष लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने मायावती से मुलाकात की थी। आज सोमवार को वह सपा अखिलेश यादव से भी मुलाकात करेंगे। इसके बाद सह चर्चा भी चल रही है कि गठबंधन की तरफ से लालू यादव के एक दामाद को यूपी से सीट दी जा सकती है।

यह भी पढ़ें:भीम आर्मी के बाद अब किसानों के इस बड़े संगठन ने अखिलेश और मायावती का किया समर्थन- देखें वीडियो

तेजस्‍वी यादव ने की मायावती से मुलाकात

आपको बता दें क‍ि सपा और बसपा के गठबंधन का ऐलान हो चुका है। इसके तहत दोनों दलों का 38-38 सीटों पर बंटवारा तय हुआ है। इसमें दो सीटें सहयोगी दलाें के लिए छोड़ी गई हैं जबक‍ि अमेठी व रायबरेली से गठबंधन अपने प्रत्‍याशी नहीं करेगी। अब रविवार को राजद नेता ने बसपा प्रमुख मायावती से मुलाकात की। इसेक बाद सोमवार को वह सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगे। वहीं, इस मुलाकात के बाद चर्चा चल रही है लालू यादव के दामाद को यूपी की गाजियाबाद सीट से टिकट दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें:पूर्व सपा नेता ने जताई प्रधानमंत्री पद की दावेदारी, भाजपा और बसपा भी हैरान

रागिनी की शादी हुई है राहुल से

दरअसल, लालू यादव की बेटी रागिनी यादव की शादी राहुल यादव से हुई है। राहुल यादव सपा नेता जितेंद्र यादव के बेटे हैं, जबक‍ि रागिनी लालू यादव की चौथी बेटी हैं। वर्ष 2012 में रागिनी और राहुल की शादी हुई थी। 25 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति के मालिक राहुल यादव ने स्विट्जरलैंड से होटल एंड रेस्टोरेंट मैनेजमेंट किया है। उनका बिजनेस है, जिसमें रागिनी भी मदद करती हैं। दाेनों गाजियाबाद में रहते हैं। राहुल के पिता जितेंद्र यादव का राजनगर में आलीशान बंगला है। 2012 के विधानसभा चुनाव में उन्‍होंने इस बंगले की कीमत 1.2 करोड़ रुपये बताई थी। 2017 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में राहुल यादव ने सपा के टिकट पर सिकंदराबाद से चुनाव लड़ा था। यह उनकी राजनीति में आने की शुरुआत थी। विछले विधानसभा चुनाव में व‍ह भाजपा उम्‍मीदवार बिमला सोलंकी से चुनाव हार गए थे।

यह भी पढ़ें:Video: मंत्री के सामने छलका भाजपा सांसद का दर्द, बोले- पूरे प्रदेश में सबसे गंदा मेरा जनपद है

रिश्‍ते में अखिलेश लगते हैं मामा

सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव रिश्‍ते में राहुल यादव के मामा लगते हैं। जानकारी के अनुसार, राहुल यादव मुलायम सिंह के भाई अभय राम के नाती हैं। इस रिश्ते से अखिलेश-डिंपल राहुल यादव के मामा-मामी लगते हैं। अब चर्चा चल रही है क‍ि सपा राहुल यादव को गाजियाबाद से लोकसभा का टिकट दे सकती है। राहुल के पिता जितेंद्र यादव इस समय सपा से एमएलसी भी हैं। वैसे माना यह भी जा रहा है कि यह बसपा के खाते में जा सकती है। यह देखते हुए कांग्रेसी नेता अमरपाल शर्मा बसपा में शामिल हो गए। हालांकि, उन्‍होंने बसपा छोड़ते समय पर पहले मायावती पर भ्रष्‍टाचार के आरोप लगाए थे। इसे देखते हुए उनको टिकट मिलने की संभावना कम जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें:केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने किया ऐलान- यूपी की इस सीट से लड़ूंगा लोकसभा चुनाव