
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
गाजियाबाद. स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने जहां एक तरफ मोहन नगर स्थित एक निजी मेडिकल कॉलेज में 100 बेड का अस्थाई कोविड-19 अस्पताल की शुरुआत की है, वहीं अब गेस्ट हाउस और रामलीला मैदान में अस्थाई कोविड-19 अस्पताल बनवाने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके साथ ही स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने अब एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है, जिस पर निजी अस्पतालों की मनमानी या फिर रेमडेसिवीर और ऑक्सीजन कालाबाजारी की शिकायत की जा सकती है। स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग (Minister of State for Health Atul Garg) ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) कभी भी जिले के दौरे पर आ सकते हैं। इसलिए कोरोना महामारी के इस संकटकाल में सभी अधिकारी जिम्मेदारी से काम करें।
स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग इन दिनों पूरी तरह एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। वह लगातार स्वास्थ्य विभाग उच्च अधिकारियों से संपर्क साधते हुए कोविड-19 बीमारी से जूझ रहे मरीजों के बारे में लगातार चर्चा कर रहे हैं। वह कोरोना वायरस की रोकथाम और संक्रमितों के उपचार के लिए सभी योजनाओं के बारे में गहनता से जानकारी ले रहे हैं। अतुल गर्ग ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक भी की है। उन्होंने कहा कि संकट के दौर में कोई भी अधिकारी लापरवाही ना बरतें और अपनी ड्यूटी का निर्वाह पूरी निष्ठा के साथ करें, क्योंकि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कभी भी गाजियाबाद के दौरे पर आ सकते हैं।
उन्होंने कहा कि अक्सर शिकायत मिल रही हैं कि कुछ निजी अस्पताल के संचालक कोविड-19 के उपचार के नाम पर मनमानी रकम वसूल रहे हैं और मरीज की मौत होने के बाद उनके परिजनों को शव सौंपने में भी परेशान कर रहे हैं। इसके अलावा कुछ लोग रेमडेसिवीर इंजेक्शन और ऑक्सीजन की कालाबाजारी कर रहे हैं। यदि ऐसी कोई शिकायत मिलती है तो 9910426374 इस फोन नंबर पर शिकायत दर्ज की जा सकती है। शिकायत मिलने पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जाएगा।
Published on:
13 May 2021 11:41 am
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
