
मिस इंडिया ने अपने खास अंदाज में लोगों से देशहित में की ये अपील, आप भी करेंगे तारीफ, देखें वीडियो-
गाजियाबाद. मतदाता जागरूक दिवस पर शुक्रवार को मिस इंडिया स्टार लाइफ 2018 स्वाति सिंह राजपूत गाजियाबाद पहुंची। बता दें कि मिस इंडिया स्वाति सिंह राजपूत को गाजियाबाद में मतदाता जागरुकता अभियान का ब्रांड अंबेसडर बनाया गया है। इस दौरान स्वाति सिंह ने अपने खास अंदाज में लोगों को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया।
दरअसल, विजयनगर के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में राष्ट्रीय मतदाता जागरूक दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बढ़-चढ़कर स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया। युवाओं को इस विषय पर जागरूक किया गया कि अपने मत का प्रयोग जरूर करना चाहिए। इस अधिकार से वंचित नहीं रहना चाहिए। जैसे ही कार्यक्रम में मिस इंडिया 2018 स्वाति सिंह राजपूत क्रॉउन पहनकर पहुंची तो उनकी एक झलक पाने को लोग बेताब नजर आए। उन्होंने स्टूडेंट्स को मत के विषय में जागरूक किया। इस दौरान खासतौर से सभी युवा मिस इंडिया स्टार लाइफ 2018 स्वाति सिंह राजपूत को अपने बीच पाकर बेहद उत्साह नजर आए।
इस दौरान गाजियाबाद की जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी ने बताया कि मिस इंडिया 2018 स्वाति सिंह राजपूत को गाजियाबाद में मतदाता जागरुकता के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। इस कार्यक्रम के अलावा अब मिस इंडिया 2018 स्वाति सिंह राजपूत जनपद में इस तरह से मतदाताओं को अपने मत प्रयोग किए जाने के लिए जागरूक किया जाएगा।
Published on:
26 Jan 2019 11:38 am
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
