17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lockdown: इस वजह से शराब की बिक्री में आई 50 फीसदी की गिरावट

Highlights 4 May को ठेके खुलने के बाद लगी थी लंबी लाइन शुरू के दो दिन में बिक गई थी साढ़े चार करोड़ की शराब Ghaziabad में 50 फीसदी गिरावट दर्ज की गई  

2 min read
Google source verification
photo_2020-05-22_16-19-12.jpg

गाजियाबाद। लॉकडाउन (Lockdown) के बाद जब 4 मई (May) से शराब के ठेके खुले थे दुकानों के बाहर लाइनें लग गई थीं। पुलिस (Police) को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने में काफी मशक्कत करानी पड़ रही थी। लॉकडाउन तो जारी है लेकिन अब आलम यह है कि ठेकों के बाहर की लाइन गायब हो चुकी हैं। बताया जा रहा है कि पूरे प्रदेश (Uttar Pradesh) में शराब की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है। गाजियाबाद (Ghaziabad) में ही 50 फीसदी की गिरावट बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें: काम की खबर: फ्री गेहूं और चावल लेने के लिए बनवाएं राशन कार्ड, ऐसे करें आवेदन

दुकानों के गिराने पड़े थे शटर

लॉकडाउन के 41 दिन बाद 4 मई को प्रदेश में कई जगह ठेके खुल गए थे। गाजियाबाद में 5 मई से शराब के ठेके खुले थे। उस समय दुकानों के बाहर लंबी लाइने लगी थीं। शराब की जोरदार बिक्री हुई थी। शुरुआत दो दिन में ही करीब साढ़े करोड़ (Crore) रुपये की शराब व बीयर बिक गई थी। हालत यह हो गई थी कि कई जगह स्टॉक खत्म होने पर ठेकों के शटर गिराने पड़े थे। इसके बाद शराब व बीयर के दाम बढ़ा दिए। 11 मई से राज्य में बढ़े हुए दामों पर शराब बिकनी शुरू हो गई थी। अब हालत यह है कि ठेकों के बाहर से भीड़ गायब हो चुकी है। गाजियाबाद में ही शराब की बिक्री 50 फीसदी से अधिक गिर चुकी है। ठेकेदारों का भी कहना है कि अब भीड़ नहीं होती है। अब लोगों की संख्या बहुत कम हो गई है।

यह भी पढ़ें: Ghaziabad: सड़क पर बेहोश पड़ी घायल महिला को देख एसएसपी ने रोक दी अपनी गाड़ी, फौरन अस्पताल पहुंचाया

यह है वजह

बताया जा रहा है कि मजदूर वर्ग सबसे ज्यादा देसी शराब के ठेकों पर नजर आता था। जिले के अधिकतर मजदूर पलायन कर चुके हैं। इस वजह से देसी के ठेके लगभग सूने हो चुके हैं। इसके अलावा लोगों के सामने रोजगार की समस्या आ खड़ी हुई है। कई लोगों को सैलरी भी कम मिल रही है। इसका असर उनकी खरीदारी पर पड़ा है। इससे अंग्रेजी शराब के ग्राहक भी कम हो गए हैं। जिला आबकारी अधिकारी (District Excise Officer) मुबारक अली ने इसके पीछे पलायन को मुख्य कारण बताया। उन्होंने कहा कि अब शराब की बिक्री कम हो गई है। दरअसल, लोगों की परचेजिंग पॉवर कम हो गई है। साथ ही कई लोग शहर से पलायन कर चुके हैं। उम्मीद है कि स्थिति सामान्य होने के बाद ही बिक्री बढ़ सकती है।


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग