25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खेलने के दौरान बच्चों को दिखी ऐसी चीज कि निकल गई चीख, देखें वीडियो-

लोनी इलाके में एक अज्ञात युवक का गला कटा शव मिला

2 min read
Google source verification
Ghaziabad

खेलने के दौरान बच्चों को दिखी ऐसी चीज कि निकल गई चीख, देखें वीडियो-

गाजियाबाद. लोनी इलाके में शवों के मिलने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को भी थाना ट्रोनिका सिटी क्षेत्र में एक अज्ञात युवक का गर्दन कटा हुआ शव बरामद हुआ है। जैसे ही लोगों ने खाली जगह पड़े हुए शव को देखा तो स्थानीय पुलिस को सूचित किया। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया पुलिस मृतक की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

सैकड़ों मुसलमानों ने पेश की हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल, हिंदू महिला की अर्थी को कांधा देकर किया अंतिम संस्कार, देखें वीडियो-

दरअसल, लोनी ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र में मंगलवार को उस वक्त सनसनी फैल गई। जब कुछ बच्चे यहां खेल रहे थे। इसी दौरान बच्चों ने खाली जमीन पर एक युवक का गर्दन कटा शव देखा। यह देखते ही बच्चे सहम गए और उन्होंने इसकी सूचना अपने परिजनों को दी। इसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। उधर, सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लिया। इस दौरान पुलिस मृतक की पहचान करने का प्रयास किया, लेकिन काफी प्रयास के बाद भी मृतक की कोई शिनाख्त नहीं हो सकी। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शुरुआती जांच में शव को देखकर ऐसा लगता है कि हत्या कर शव को यहां फेंका गया है।

भाईदूज के दिन बहन के सामने भाई की हत्या के मामले में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, आरोपियों ने खुद उगला हत्या का राज

आपको बता दें कि इस इलाके में इससे पहले भी हाल में ही कई शव बरामद हो चुके हैं, जिनकी हत्या दिल्ली में की गई थी और उन्हें ठिकाने लगाने के लिए लोनी इलाके में फेंक दिया गया था। बहरहाल लगातार शव मिलने से इस इलाके में लोगों के अंदर दहशत का माहौल बना हुआ है।

अचानक घर के बाहर से गायब हुए दो मासूम, पुलिस ने 24 घंटे में ढूंढ निकाला, परिजन बोले- थैंक्यू यूपी पुलिस, देखें वीडियो-