
गाजियाबाद. मोदीनगर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले यूपी पुलिस के एक सिपाही ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मृतक सिपाही के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शुरुआती जांच में पता चला है सिपाही का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था, जिसके चलते सिपाही ने देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
एसपी देहात नीरज कुमार जादौन ने बताया कि गाजियाबाद के मोदीनगर क्षेत्र के गांव फफराना में रहने वाले नितिन शर्मा पुत्र अजय शर्मा ने देर रात अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शुरुआती जांच में पाया गया है कि मृतक का अपनी पत्नी से ग्रह कलेश चल रहा था। इस कारण सिपाही नितिन शर्मा ने आत्महत्या की है।
एसपी देहात का कहना है कि फिलहाल इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि सिपाही नितिन शर्मा मुजफ्फरनगर के तिताबी थाने में डायल 112 पर तैनात था। नितिन 2011 के बैच का सिपाही था। वह 14 नवंबर से ड्यूटी से गैरहाजिर चल रहा था। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे। उनके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
20 Nov 2019 03:12 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
