
गाजियाबाद. इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में एक महिला का एमएमएस बनाकर ब्लैकमेलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि महिला के परिचित ने ही चोरी छिपे शेयर ब्रोकिंग का काम करने वाली एक महिला का नहाते समय वीडियो बना लिया। इतना ही नहीं आरोपी ने महिला से लगातार दुष्कर्म भी करता रहा। अब वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते हुए ब्लैकमेल कर रहा है। पुलिस आरोपी के साथ उसकी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच में जुटी है।
पुलिस के मुताबिक, इंदिरापुरम की एक सोसाइटी में रहने वाली एक महिला शेयर ब्रोकर है, जो कि मूलरूप से इलाहाबाद की रहने वाली है। पीड़ित महिला ने बताया कि रुपये निवेश करने के लिए उसके परिचित महिला-पुरुष ने उसे गाजियाबाद बुलाया था। जहां उन्होंने कई लोगों से भी मिलवाया था। पीड़ित का आरोप है कि इसके बाद उन्होंने काम बढ़ाने की बात कहते हुए इंदिरापुरम में अपनी ही सोसाइटी में उसे किराए पर फ्लैट दिला दिया।
पीड़िता का कहना है कि उसे जो फ्लैट किराए पर दिलाया गया, उसकी एक चाबी आरोपी ने अपने पास ही रख ली। वह फ्लैट में रहने लगी तो एक दिन आरोपी उसके फ्लैट पर आया। उस दौरान वह नहा रही थी। इसी बीच आरोपी ने उसके नहाने का वीडियो बना लिया। इसके बाद आरोपी उसे वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा। पीड़िता ने बताया कि आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए अब तक उससे करीब 80 लाख रुपये ले चुका है। इतना ही नहीं आरोपी उसका शारीरिक शोषण भी करता है।
पीड़िता का कहना है कि अब आरोपी उससे 5 करोड़ रुपये की डिमांड कर रहा है। पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत एसपी सिटी श्लोक कुमार से करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी सिटी ने इंदिरापुरम थाना पुलिस केस दर्ज कर जांच के आदेश दिए हैं। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस आरोपी पुरुष व उसकी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच में जुटी है।
Updated on:
18 Sept 2019 06:13 pm
Published on:
18 Sept 2019 03:17 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
