27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Covid-19: डॉक्टरों का दावा, कोरोना संक्रमितों को अंतिम स्टेज पर जाने से बचाती है योग क्रिया जलनेति

Highlights - डॉ. केके अग्रवाल और डॉ. बीपी त्यागी का दावा - Coronavirus के 100 मरीजों पर किया गया जलनेति का सफलतापूर्वकअध्ययन - कोविड-19 से ग्रसित मरीज के वेंटिलेटर पर जाने के बाद बीमारी से रिकवरी मुश्किल

2 min read
Google source verification
jalneti_4209111-m.jpg

गाजियाबाद. कोविड-19 संक्रमण देशभर में लगातार अपने पांव पसारता जा रहा है। आए दिन यह तमाम लोगों को अपनी गिरफ्त में ले रहा है, जिसके चलते लोगों में खौफ बना हुआ है। कोविड-19 को लेकर अभी तक यह माना जाता है कि यह 3 लेवल में मरीज को अपनी गिरफ्त में लेता है। पहले लेवल में मरीज को कोविड-19 की शुरुआत होती है और दूसरे लेवल में वह पूरी तरह ग्रसित हो जाता है। वहीं, तीसरे लेवल में कोविड-19 से ग्रसित मरीज वेंटिलेटर तक भी चला जाता है और वेंटिलेटर पर जाने के बाद मुश्किल से ही इस बीमारी की रिकवरी हो पाती है। लेकिन, गाजियाबाद के डॉ. केके अग्रवाल और बीपी त्यागी का कहना है कि यदि कोई शख्स कोविड-19 संक्रमित हो जाता है तो योग क्रिया जलनेति मरीज को वेंटीलेटर पर जाने से बचा देती है और मरीज के ठीक होने के ज्यादा चांस बन जाते हैं।

यह भी पढ़ें- इस IPS ने ढूंढ लिया छिपे हुए कोरोना मरीजों तक पहुंचने का फॉर्मूला, अब हर संक्रमित को मिलेगा इलाज

जानकारी देते हुए डॉक्टर केके अग्रवाल और प्रोफेसर डॉ. बीपी त्यागी ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण से ग्रसित होने के बाद मरीज को बुखार, गला खराब, पेट खराब, उसके स्वाद में परिवर्तन आने के साथ-साथ उसकी सूंघने की शक्ति भी क्षीण हो जाती है। उन्होंने बताया कि जिस तरह से कोविड-19 संक्रमित लेवल 3 में पहुंच जाता है तो उसे वेंटिलेटर की आवश्यकता होती है। लेकिन, यदि योग की जलनेति क्रिया की जाए तो वेंटिलेटर पर जाने से बचा जा सकता है। उन्होंने बताया कि अभी तक इन्होंने कोरोना के 100 मरीजों पर इसका अध्ययन सफलतापूर्वक किया है। उन्होंने बताया कि इसकी स्टडी में पाया गया है कि यह मरीज नॉन प्लमनेरी श्रेणी में थे और 30 फीसदी मरीज का प्लमनेरी इंफेक्शन होने का डर था। इन सभी मरीजों को योग क्रिया की जल नीति के बारे में बताया गया और उनके द्वारा लगातार यह क्रिया की गई, जिसका परिणाम यह निकला कि वह ठीक हो गए।

उन्होंने बताया कि कोरोना का इन्फेक्शन नाक व नेजोफेरिक्स में रहता है और वहां से वह ट्यूब के सहारे कान में पहुंच जाता है। कान में यह वायरस कोरडा थिपेनि नरम में सूजन पैदा करता है और उससे स्वाद का भी बेअसर हो जाता है। क्योंकि उसको ग्लांसोफैरिंजियल नर्व सप्लाई करती है। वायरल लोड साइंस व कान में ज्यादा होने से मरीज को फायदा मिल जाता है। उन्होंने बताया कि खुशबू और स्वाद का जाना माइनर कैटेगरी में आता है। जलनेति से बॉडी का वायरल लोड कम करके मेजर संक्रमण को परिवर्तन किया जा सकता है, जिसके बाद कोविड-19 संक्रमित मरीज के ठीक होने के चांस बढ़ते रहते हैं और उससे वेंटिलेटर तक पहुंचने से पहले ही मरीज को पूरी तरह स्वस्थ हो जाता है।

यह भी पढ़ें- लापरवाही: दफनाने से पहले परिजनों ने नहलाया कोरोना संक्रमित का शव, संपर्क में आए 121 लोग