30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुख्तार अंसारी पर फिर बड़ी कार्रवाई, पत्नी व साले का 2 करोड़ 18 लाख का बंग्ला व फ्लैट कुर्क

मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी व साले का गाजीपुर के सैय्यदबाड़ा मुहल्ला स्थित आलीशान बंगला और लखनऊ स्थित फ्लैट हुआ कुर्क।

2 min read
Google source verification
Mukhtar ansari Latest Updat

मुख्तार अंसारी

पत्रिका न्यूज नेटवर्क, गाजीपुर. बांदा जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी और उनके परिवार पर एक बार फिर ताबड़तोड़ कार्रवाइयां हो रही हैं। पिछले दिनों लग्जरी कार कुर्क किये जाने के बाद अब पुलिस ने मुख्तार अंसारी के साले आतिफ उर्फ शरजील रजा का आलीशान बंग्ला कुर्क कर लिया है। इसके अलावा कुर्की की जद में मुख्तार अंसारी की पत्नी का लखनऊ के गोमती नगर स्थित एक करोड़ रुपये कीमत का फ्लैट भी आया है। पुलिस की लिस्ट में मुख्तार अंसारी की पत्नी और दोनों साले उनके आईएस 191 गैंग के सदस्य हैं। इनके खिलाफ ये कार्रवाइयां गैंगस्टर एक्ट के तहत की जा रही हैं।

इसे भी पढ़ें- UP panchayat election result: मुख्तार अंसारी के गृह जिले गाजीपुर की 64 में से भाजपा काे मिलीं जिला पंचायत की महज 7 सीटें

कुर्की की कार्रवाई का आदेश जिलाधिकारी एमपी सिंह द्वारा दो अगस्त को जारी किया गया। इसके बाद एसपी सिटी गोपी सोनी, सीओ सिटी ओजस्वी चावला और तहसीलदार मुकेश सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ गाजीपुर के सैय्यदबाड़ा मुहल्ला स्थित मुख्तार अंसारी के साले आतिफ उर्फ शरजील रजा के आलीशान बंगले पर पहुंचे। डुगडुगी बजवाकर कुर्की की मुनादी कराई गई। सरकारी अमले ने बंगले के एक-एक कमरे को सील कर दिया और मुख्य दरवाजे पर कुर्की कार्रवाई के तहत सील करने का नोटिस चिपका दिया गया।

इसे भी पढ़ें- मुख्तार अंसारी की पत्नी का शस्त्र लाइसेंस निलंबित, जानिये अब तक कितनी बंदूकें जब्त गईं

कुर्क किये गए बंग्ले का क्षेत्रफल 742.88 वर्गमीटर है और इसकी कीमत 1 करोड़ 18 लाख रुपय के आसपास आंकी गई है। बताया जा रहा है कि ये बंग्ला मुख्तार के साले और पत्नी का है। कुर्की की कार्रवाई करते हुए जो सूचना चिपकाई गई है उसके अनुसार शरजील उर्फ आतिफ रजा, अनवर रजा और अफशां अंसारी द्वारा भवन को अपनी मां नजमा खातून के नाम किया गयाहे। इसके अलावा गाजीपुर पुलिस कुर्की की जद में आए अफशां अंसारी के लखनऊ के गोमती नगर स्थित फ्लैट को कुर्क करने के लिये लखनऊ के लिये रवाना हो गई। बताया जा रहा है कि लखनऊ के फ्लैट की कीमत भी करीब एक करोड़ रुपये है।

इसे भी पढ़ें- मुख्तार अंसारी की मुश्किलें बढ़ीं, गाजीपुर में नया मुकदमा दर्ज किया गया


बताते चलें कि अभी हाल ही में अफशां अंसारी का शस्त्र लाइसेंस निलंबित कर बंदूक कब्जे में ली गई है। उसके पहले पिछले महीने ही शरजील रजा की 30 लाख से अधिक कीमत की लग्जरी कार भी पुलिस ने कुर्क कर जब्त की है। इसके पहले भी मुख्तार अंसारी और उनके सहयोगियों के खिलाफ 100 करोड़ से ज्यादे की संपत्ति पर कुर्की और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा चुकी है। इसके अलावा मुख्तार, उनके परिवार और सहयोगियों के अबतक 80 से ज्यादे असलहे जिला प्रशासन द्वारा निरस्त और जब्त किये जा चुके हैं।

By Alok Tripathi