24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोरखपुर

यूपी में सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ एलियन !

जब यह दिव्य रोशनी हुई तो आसपास की बिजली हो गई गायब

Google source verification

गोरखपुर शहर के बसंतपुर खास में शुक्रवार की भोर में अचानक से तेज रोशनी होने और उस रोशनी के प्रभाव में आसपास अंधेरा छा जाना यहां के लोगों के लिए कौतुहल और डर का सबब बना हुआ है। कुछ लोग इसे आसमान से उतरने वाले एलियन की संज्ञा दे रहे तो कुछ लोग किसी अनहोनी से आशंकित हैं। सबसे अहम यह कि रोशनी व आसपास छाया अंधेरा यहां लगे एक सीसीटीवी कैमरा में भी कैद हो चुका है।
गीता प्रेस के पास बसंतपुर खास मोहल्ले में सैयद इरशाद अहमद रहते हैं। वह जिस कैंपस में रहते हैं उसे तैशिया कैंपस के नाम से लोग जानते हैं। यहां करीब दस से बारह परिवार रहते हैं। सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक सैयद इरशाद अहमद बताते हैं कि उनके कैंपस में एलियन जैसा कुछ आए दिन उतरता है। शुक्रवार की भोर में भी वह उतरा था। उन्होंने बताया कि जब उसके आने को होता है तो आसपास की लाइट्स बुझ जाती हैं। इसके बाद एक तेज रोशनी जमीन पर उतरती है। उस रोशनी के आसपास काफी अंधेरा छा जाता है। बस तेज प्रकाश पुंज बड़ा सा दिखता है। इसी के साथ एक विशालकाय कोई तस्वीर भी दिखती है। सैयद इरशाद अहमद का दावा है कि यह कोई एलियन है जो आए दिन यहां आता है।
सबसे अहम यह कि तेज रोशनी और आसपास का अंधेरा सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हो जा रहा है।
हालांकि, इस पूरे प्रकरण की चर्चा तो चहुंओर है लेकिन दहशत भी वहां के लोगों में है। मोहल्ले के लोगों ने पुलिस से भी इस बाबत शिकायत की है।

बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश