8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

डीडीयू में बिजली-पानी की व्यवस्था को देखने के लिए अति आवश्यक सेवा समिति

शिक्षक संघ अध्यक्ष व महामंत्री की निगरानी में काम करेगी कमेटी

2 min read
Google source verification
DDU convocation

डीडीयू

गोरखपुर। बिजली-पानी की समस्या से विवि को निजात दिलाने की शिक्षक संघ की मांग पर कार्रवाई करते हुए कुलपति ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है। बृहस्पतिवार को शिक्षक संघ के सदस्यों व विवि के अधिकारियों संग कुलपति ने बैठक कर समस्याओं के निस्तारण के लिए आवश्यक कदम उठाया। बैठक में कुलपति ने यह भी आश्वासन दिया कि वह मुख्य नियंता के घर हुए पथराव के प्रकरण में आरोपियों की गिरफ्तारी की खातिर एसएसपी व जिला प्रशासन को पत्र लिखेंगे।
बैठक में शिक्षक संघ ने विवि में बिजली व पानी की समस्या से अवगत कराया। कुलपति ने बिजली एवं पानी की समुचित व्यवस्था के लिए विश्वविद्यालय अभियन्ता को मंगलवार तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। तय हुआ कि विवि में दो मोबाईल ट्रान्सफारमर की व्यवस्था होगी एवं चार नलकूप भी सही तरह से कार्य करें यह सुनिश्चित किया जाएगा।
बिजली एवं पानी की व्यवस्था इमर्जेंसी सर्विसेज के तहत होगी एवं उनकी फाइलें निपटाने में कहीं कोई देरी नहीं की जाएगी।

https://www.patrika.com/gorakhpur-news/ddu-teachers-association-demands-arrest-of-unsocial-elements-1-2182635/
निगरानी कमेटी गठित
विश्वविद्यालय परिसर मे बिजली एवं पानी व्यवस्था की मानिटरिंग के लिए अतिआवश्यक सेवा निगरानी समिति का गठन किया गया। कमेटी में प्रो. संजय बैजल, प्रो. हिमांशु चतुर्वेदी, मुख्य नियंता प्रो. गोपाल प्रसाद, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. रवि शंकर सिंह सदस्य होंगे। यह समिति अध्यक्ष शिक्षक संघ एवं महामंत्री शिक्षक संघ के निगरानी मे कार्य करेगी। यह समिति प्रत्येक सप्ताह कुलसचिव महोदय के साथ बैठक करेगी एवं सभी समस्याओं के निराकरण का प्रयास करेगी।

https://www.patrika.com/gorakhpur-news/ddu-administration-suspended-four-students-of-law-deptt-1-2167856/

हीरापुरी काॅलोनी में निगरानी को तीसरी आंख
हीरापुरी कालोनी के संवेदनशील स्थलों पर सी.सी.टी.वी. कैमरे शीघ्र लगाये जायेंगे एवं सभी स्ट्रीट लाइट तथा हाई मास्क लैम्प ठीक किये जायेंगे। बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था के लिए पर्याप्त क्षमता के सोलर पैनल लगाने का भी निर्णय किया गया। हास्टल एवं हीरापुरी कालोनी के बीच की बाउन्ड्री वाल का मजबूत निर्माण कराया जायेगा।

https://www.patrika.com/gorakhpur-news/power-cut-in-ddugu-angry-students-jam-the-road-1-2157312/

बंदरों से निपटने के लिए वन विभाग की मदद लेगा विवि
आवासीय परिसरों मे बन्दरों के आतंक को देखते हुए उन्हें पकड़ने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन, वन विभाग को पत्र लिख कर कार्यवाही सुनिश्चित करेगा।

बैठक में शिक्षक संघ अध्यक्ष प्रोफेसर विनोद कुमार सिंह, महामंत्री प्रो.उमेश यादव, प्रो अवधेश कुमार तिवारी, प्रो संजय बैजल, प्रो हिमांशु चतुर्वेदी, प्रो संदीप दीक्षित, प्रो शोभा गौड़, प्रो रवि शंकर सिंह, प्रो संजय बैजल, प्रो छाया रानी, प्रो विजय कुमार, प्रो विनय सिंह, डाॅ. आलोक गोयल, प्रो.चंद्रशेखर आदि मौजूद रहे।

https://www.patrika.com/gorakhpur-news/ddu-fir-lodged-against-hostellers-1-2160403/


बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग