
Indian Railway : भारी बारिश से करीब दो दर्जन ट्रेनें प्रभावित, कई ट्रेनें निरस्त-कई का मार्ग बदला
भारी बारिश से ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है। कहीं पर तो पानी इतना एकत्र हो गया है कि, रेलवे ट्रैक पानी में डूब गए हैं। तो भारी बारिश की वजह से दो दर्जन से अधिक ट्रेनें प्रभावित हुईं हैं। रेलवे ने इस गंभीरता को देखते हुए गोरखपुर-ऐशबाग सहित कई ट्रेनें निरस्त कर दीं तो कई ट्रेनों के मार्ग बदल दिए हैं। खासतौर पर पूर्वोत्तर रेलवे के आनन्दनगर-गोण्डा खण्ड पर गैंजहवा-कौआपुर स्टेशन के मध्य भारी वर्षा व बाढ़ से ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो गया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि, तीन एक्सप्रेस ट्रेनों को निरस्त किया गया है तो कुछ ट्रेनों का मार्ग बदलकर, रास्ते में रोककर और नियंत्रित कर चलाई जाएंगी।
11 अक्टूबर को रद ट्रेनें
15082 गोमतीनगर-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15069 गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस और 15070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस।
11 अक्टूबर रुककर चलने वाली ट्रेनें
05447 गोरखपुर-गोण्डा पैसेंजर ट्रेन गाड़ी - बढ़नी स्टेशन (रुकेगी)
05375 गोरखपुर-गोंडा पैसेंजर ट्रेन - बढ़नी स्टेशन (रुकेगी)
05447 गोरखपुर- सुभागपुर पैसेंजर ट्रेन - बढ़नी स्टेशन (रुकेगी)
05376 गोण्डा-नकहा जंगल पैसेंजर ट्रेन - बढ़नी स्टेशन (चलेगी)
05376 गोंडा- गोरखपुर पैसेंजर ट्रेन - बढ़नी (चलेगी)
11 अक्टूबर को मार्ग बदलकर चलने वाली ट्रेन
22922 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बस्ती-गोण्डा के रास्ते चलाई जाएगी।
15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बस्ती-गोण्डा के रास्ते चलाई जाएगी।
गोरखपुर-सीवान पैसेंजर ट्रेन 15 अक्टूबर रहेगी रद
पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल स्थित सुरेमनपुर स्टेशन यार्ड का रिमाडलिंग हो रहा है। निर्माण कार्य के चलते विभिन्न तिथियों में दर्जनों ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि, 15 अक्टूबर से गोरखपुर-सीवान सहित दर्जनों पैसेंजर ट्रेनें निरस्त रहेंगी। इसके अलावा कुछ ट्रेनों को रास्ते में रोककर व नियंत्रित कर चलाया जाएगा। इसके अलावा 12, 15 एवं 19 अक्टूबर को प्रस्थान करने वाली 15050 गोरखपुर-कोलकाता पूर्वांचल एक्सप्रेस गोरखपुर से 120 मिनट विलंब से चलाई जाएगी।
गोरखपुर रूट की रद ट्रेनें
- 14 से 20 अक्टूबर तक प्रस्थान करने वाली 05153 सीवान-नकहा जंगल पैसेंजर ट्रेन।
- 15 से 20 अक्टूबर तक प्रस्थान करने वाली 05154 नंबर की गोरखपुर-सीवान पैसेंजर।
सहरसा-आनंद विहार पूजा स्पेशल तीन फेरे में चलेगी
- दीपावली और छठ पर्व पर दिल्ली तक की यात्रा करने वाले पूर्वांचल के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि, 04062/04061 नंबर की आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस पूजा स्पेशल तीन फेरा में चलाई जाएगी। इस ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय व द्वितीय श्रेणी के एक-एक, सामान्य द्वितीय श्रेणी के छह और शयनयान श्रेणी के 13 कोच लगाए जाएंगे।
- 04062 नंबर की आनन्द विहार टर्मिनस- सहरसा पूजा स्पेशल 21, 25 एवं 28 अक्टूबर को दोपहर बाद 03.25 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोंडा होते हुए दूसरे दिन गोरखपुर से सुबह 05.10 बजे छूटकर शाम 04.00 बजे सहरसा पहुंचेगी।
- 04062 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस पूजा स्पेशल 22, 26 एवं 29 अक्टूबर को शाम 07.00 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन बरौनी, छपरा होते हुए भोर में गोरखपुर से 03.02 बजे छूटकर गोंडा, सीतापुर और बरेली होते हुए दूसरे दिन रात 08.10 बजे आनन्द विहार टर्मिनस पहुंचेगी।
रेलवे ट्रैक पर चढ़ा बाढ़ का पानी
बलरामपुर के कौवापुर व गैजहवा के बीच रेलवे ट्रैक पर बाढ़ का पानी चढ़ गया है। जिस वजह से बढ़नी से आगे ट्रेनों का आवागमन ठप कर दिया गया है। गोरखपुर से सिद्धार्थनगर जाने वाली पैसेंजर ट्रेनें सिर्फ बढ़नी तक ही चल रही हैं।
Published on:
11 Oct 2022 10:11 am
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
