1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीन और बैंकों का होगा अस्तित्व समाप्त, एक नया बैंक आएगा अस्तित्व में

प्रदेश में 2050 शाखाओं वाला नया बैंक 2020 में आएगा अस्तित्व में

2 min read
Google source verification
bank_merger.jpg

,,,,

यूपी के तीन और बैंकों का अब अस्तित्व समाप्त किया जा रहा है। सरकार ने यूपी के तीन ग्रामीण बैंकों के विलय का निर्णय लिया है। अगले साल से तीन बैंकों का अस्तित्व खत्म होने के साथ एक नया बैंक अस्तित्व में आ जाएगा। यह देश का सबसे बड़ा ग्रामीण बैंक होने जा रहा है। गोरखपुर में नए बैंक का मुख्यालय होगा। केंद्र सरकार के निर्णय के अनुसार पूर्वांचल बैंक(Purvanchal bank), काशी-गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक (Kashi gomti sanyukt gramin bank)व बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक (Baroda Uttar Pradesh gramin Bank) का विलय किया जा रहा है।

Read this also: भाजपा ने जारी की जिलाध्यक्षों की सूची, नए चेहरों पर जताया भरोसा

दो बार बदला ग्रामीण बैंक का नाम, तीसरी बार अस्तित्व समाप्त

गोरखपुर क्षेत्र में एसबीआई के सहयोग से चलने वाला ग्रामीण बैंक दो बार नाम बदल चुका है। जबकि अबकी तीसरी बार इसका अस्तित्व ही समाप्त हो जाएगा। सन् 1975 में गोरखपुर क्षेत्र के विभिन्न जिलों में ग्रामीण बैंक की स्थापना की गई थी। 2005 में बस्ती व गोरखपुर क्षेत्र सहित कई ग्रामीण बैंकों का विलय करने का निर्णय लिया गया। इसके बाद इस बैंक का नाम पूर्वांचल ग्रामीण बैंक कर दिया गया। 2013 में पूर्वांचल ग्रामीण बैंक में इटावा व बलिया के ग्रामीण बैंकों का भी विलय कर दिया गया। अब केंद्र सरकार ने पूर्वांचल बैंक, काशी-गोमती बैंक और बड़ौदा यूपी बैंक के विलय का निर्णय लिया है। केंद्र ने इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। विलय के बाद नए बैंक का नाम बड़ौदा यूपी बैंक होगा। इसमें पूर्वांचल बैंक की 600 शाखाओं, काशी-गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक की 478 शाखाओं व बडौदा यूपी ग्रामीण बैंक की 972 शाखाओं का विलय कर दिया जाएगा।

Read this also: गोरखपुर मंडल में 139 किसानों पर एफआईआर, चार कर्मचारी निलंबित

यूपी के 31 जिलों में कार्यरत हैं ये बैंक

अस्तित्व में आने वाला बड़ौदा यूपी बैंक की 2050 शाखाएं काम करेंगी। यह कुल 31 जिलों में काम करेगा। सरकार ने तीनों बैंकों के विलय की तैयारियों को अंजाम देना शुरू कर दिया है।

इन जिलों में होगी नए बैंक की शाखाएं

गोरखपुर,देवरिया, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, वाराणसी, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, अमेठी, औरैया, आजमगढ़, बलिया, बरेली, भदोही, चंदौली, इटावा, फैजाबाद, फतेहपुर, गाजीपुर, जौनपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कौशांबी, मऊ, पीलीभीत, प्रतापगढ़, रायबरेली, शाहजहांपुर, सुल्तानपुर।

Read this also: यूपी में फिर शुरू होगी गाड़ियों की जांच, हेलमेट के अलावा इन चीजों पर रहेगी नजर