scriptएक पिता पर लगा अपनी ही 13 साल की बेटी के साथ बलात्कार करने का आरोप | A Father faces alligation of rape with his 13 years old girl in Noida | Patrika News
ग्रेटर नोएडा

एक पिता पर लगा अपनी ही 13 साल की बेटी के साथ बलात्कार करने का आरोप

आरोपी पिता बोला, बहला-फुसला कर उस पर झूठे इल्जाम लगाए गए, मेडिकल में साफ हो जाएगी तस्वीर

ग्रेटर नोएडाSep 17, 2018 / 09:23 pm

Iftekhar

Father

एक पिता पर लगा अपनी ही 13 साल की बेटी के साथ बलात्कार करने का आरोप

ग्रेटर नोएडा. दादरी के कस्बे में एक जन्मदाता पर ही अपनी बेटी के साथ बलात्कार करने का आरोप लगा है। ये आरोप नाबालिक ने अपनी मां के साथ दादरी कोतवाली मे दर्ज कराया है। बच्ची की शिकायत के बाद आरोपी बाप को हिरासत में लेकर पुलिस ने पीड़िता को नोएडा के जिला आस्पताल मेडिकल के लिए भेज दिया है। इधर, आरोपी बाप का कहना है उसके बेटी को बहला-फुसलाकर उस पर झूठे इल्जाम लगाए जा रहे हैं। उसने अपने पिता, भाई और पत्नी पर गोली मारकर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज़ कराया था। इसी के बाद उस पर इतना घिनौना आरोप लगाया गया है।

यह भी पढ़ेंः मुजफ्फरनगर में एक दर्दनाक हादसे में भाई-बहन की मौत के बाद लोगों ने हाई-वे किया जाम

 

नोएडा के जिला आस्पताल में डिकल कराने के लिए आई अपनी मां के साथ आई नाबालिक ने अपने पिता पर रेप करने का आरोप लगाया है। नाबालिक की मां ने दादरी कोतवाली में दिए अपने तहरीर में आरोप लगाया है कि 15 सितम्बर को उसके पति ने उसके साथ मारपीट की, जिससे नाराज होकर मैं अपने ससुर और देवर के पास चली आई। घर पर मेरी 13 साल की लड़की पिता के साथ अकेली रह गई। उसके पति ने उसे डरा-धमका कर अंदर के कमरे में ले जाकर उसके साथ रेप किया और किसी से नहीं कहने को कहा। लेकिन लड़की ने मुझे सारी बात बता दी। मैं तत्काल इसकी सूचना 100 नंबर दे दी, जहाँ से पुलिस हमें कोतवाली ले आई। पुलिस का कहना है कि 13 साल की लड़की ने अपनी मां के साथ अपने पिता पर रेप का आरोप लगाया है। आरोपी बाप को हिरासत में लेकर पुलिस ने पीड़िता को नोएडा के जिला आस्पताल मेडिकल के लिए भेजकर मामले की जांच की जा रही है।

एक भाई ने रखी राखी की लाज तो मिला ऐसा फल कि देखने वाले भी कांप उठे

अपने ऊपर लगे आरोपों से आहत लड़की के पिता का कहना है कि उसके बेटी को बहला-फुसला कर उस पर झूठे इल्जाम लगाए जा रहे हैं। उसका कहना है उसके पिता और भाई के उसकी पत्नी के साथ नाजायज संबंध है। उसने जब इस बात का विरोध किया तो उसके साथ मार-पीट की गई और गोलीमार कर हत्या का प्रयास किया गया। इसका 307 का मुकदमा कोतवाली में दर्ज़ है, जिसके कारण उस पर इतना घिनौना आरोप लगाया गया है। लड़की के पिता का कहना है उसकी बेटी घर में नहीं थी। वह उसकी बहन के पास गई हुई थी। वहां से उसकी पत्नी उसे लेकर आई और बहला-फुसला कर उस पर झूठे इल्जाम लगाए। उन्होंने कहा कि ये बातें मेडिकल में साफ हो जाएगी।

Home / Greater Noida / एक पिता पर लगा अपनी ही 13 साल की बेटी के साथ बलात्कार करने का आरोप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो