5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP में बनने वाले देश के सबसे बड़े Airport के लिए 6 नवंबर का दिन है बहुत अहम, किया जाएगा बड़ा ऐलान

Highlights: -इस दिन Jewar Airport की Technical Bid खोली जाएगी -इसके लिए बीस कंपनियों ने Bid Document खरीद था -30 मई को NIAL ने Jewar International Airport की वैश्विक बिड जारी की थी

2 min read
Google source verification
demo

अगर कमाने है खूब सारे पैसे और जीना है लक्ज़री लाइफ तो मैं Dubai Airport में नौकरी लगवा देता हूँ , और सेल्समेन हो गया लाखों की ठगी का शिकार !

ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश में बनने वाले देश के सबसे बड़े एयरपोर्ट (Largest Airport in India) के लिए अगामी 6 नवंबर का दिन बहुत अहम होने वाला है। कारण, इस दिन जेवर एयरपोर्ट (Jewar International Airport) की तकनीकी बिड खोली जाएगी। इसके लिए बीस कंपनियों ने बिड डॉक्यूमेंट (Bid Document) खरीद था। दरअसल, 30 मई को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट कंपनी लिमिटेड (NIAL) ने जेवर एयरपोर्ट की वैश्विक बिड जारी की थी। जिसमें देश-विदेश की बीस कंपनियों ने एयरपोर्ट के निर्माण एवं संचालन को लेकर बिड डॉक्यूमेंट खरीदे हैं।

यह भी पढ़ें : UP के इस शहर में लोगों को हो रही आंखों में जलन और शरीर में खुजली- देखें वीडियो

29 को खोली जाएगी फाइनेंशियल बिड

छह नवंबर को नियाल द्वारा जेवर एयरपोर्ट की तकनीकी बिड खोली जाएगी। इसमें अधिकतम छह कंपनियों का ही चयन हो सकता है। वहीं जिन कंपनियों का तकनीकी बिड में चयन होगा उनकी फाइनेंशियल बिड 29 नवंबर को खोली जाएगी। इस बाबत जानकारी देते हुए नियाल के नोडल अधिकारी शैलेंद्र भाटिया ने बताया कि छह नवंबर को जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तकनीकी बिड खोली जाएगी। इसमें अधिकतम छह कंपनियों का चयन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Pollution के बीच ड्यूटी करने वाले ट्रैफिककर्मियों की पेरशानी जानकर आप भी सोचने पर हो जाएंगे मजबूर, देखें वीडियो

किसानों ने सीएम योगी को सौंपे कब्जा पत्र

इसके साथ ही जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए अस्सी फीसद जमीन का अधिग्रहण कर लिया गया है। इसकी एवज में उन किसानों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में मुआवजे का चेक सौंपेंगे, जिनकी जमीन पर प्रशासन द्वारा कब्जा ले लिया गया है। किसान बुधवार को मुआवजा लेने के लिए जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में बस से लखनऊ के लिए रवाना हुए। किसान 24 हेक्टेयर जमीन का कब्जा पत्र मुख्यमंत्री की उपस्थिति में सौंपे।

यह भी पढ़ें : जेल में पहुंची हजारों महिलाएं और लाइन लगाकर करने लगीं नंबर आने का इंतजार, जानिए क्या है मामला

ग्रेटर नोएडा नहीं आ सके सीएम योगी

जानकारी के लिए बता दें कि जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की बिड के लिए अस्सी फीसद जमीन कब्जे में होना जरूरी है। जिला प्रशासन ने इस लक्ष्य को पूरा कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों किसानों को मुआवजा वितरण कराने की योजना बनाई थी। मुख्यमंत्री से ग्रेटर नोएडा आने का अनुरोध किया गया था, लेकिन व्यस्तता के चलते मुख्यमंत्री ग्रेटर नोएडा नहीं आ सके।

इन गावों की जमीन का हुआ अधिग्रहण

उल्लेखनीय है कि एयरपोर्ट के लिए जेवर के रोही, पारोही, रन्हेरा, किशोरपुर, दयानतपुर व बनबारीवास गांवों की जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है। कुल 1239 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है, जबकि करीब 94 हेक्टेयर जमीन का पुनर्ग्रहण होना है।