scriptVIDEO: 1 साल में पैसा दोगुना करने वाली बाइक बोट कंपनी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अरबों डकारने वालों से 100 बाइक की बरामद | bike bot scam noida police found 100 bike from chiti village | Patrika News

VIDEO: 1 साल में पैसा दोगुना करने वाली बाइक बोट कंपनी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अरबों डकारने वालों से 100 बाइक की बरामद

locationग्रेटर नोएडाPublished: Jun 16, 2019 12:07:19 pm

Submitted by:

virendra sharma

खबर की खास बातेंः-
1. पूछताछ के बाद पुलिस ने कंपनी मालिक के दफ्तर पर की छापेमारी2. मौके से 100 बाइक की बरामद2. जांच से बचने के लिए आरोपियों ने कंप्यूटर में लगा दी थी आग
 

bike

VIDEO: 1 साल में पैसा दोगुना करने वाली बाइक बोट कंपनी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अरबों डकारने वालों से 100 बाइक की बरामद

ग्रेटर नोएडा. दो लाख से अधिक इन्वेस्टर्स से अरबों के फर्जीवाड़े के आरोप में रिमांड पर लिए गए बाइक बोट कंपनी मालिक संजय भाटी और फ्रेंचाइजी हेड विजय कसाना से पूछताछ के बाद पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने दनकौर के चीती गांव स्थित बाइक बोट के दफ्तर से 100 बाइक, 5 भरे हुए बैग (जिनमें बैंक के चेक थे), जले हुए कंप्यूटर व अन्य कागजात बरामद किए हैं।
यह भी पढ़ें

SBI के 1 जुलाई से बदल रहे नियम, जरुर जान लीजिए

bike
आरोपियों ने बताया कि जांच से बचने के लिए उन्होंने खुद ही चीती गांव स्थित बाइक बोट कंपनी के दफ्तर में आग लगाई थी। ताकि पुलिस की कार्रवाई से बचा जा सके। लेकिन इसमें पूरी तक कामयाब नहीं हो पाए थे। एसपी देहात विनीत जायसवाल ने बताया कि पुलिस संजय भाटी और विजय कसाना से रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। आरोपियों ने पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारियां दी हैं। मौके से जब्त की गई 100 बाइकों को पुलिस लाइन में रखा गया है। उन्होंने बताया कि कागजातों की गहनता से पड़ताल की जा रही हैं। पूछताछ में मिली जानकारी पर पुलिस टीम ने शनिवार को चीती गांव स्थित उनके दफ्तर की छानबीन की।
यह भी पढ़ें

Chandrayaan-2: चंद्रमा पर फैलेगी अमरोहा की ‘खुशबू’, बनने जा रही दूसरों के लिए मिसाल

bike
ऐसे लूटा गया लोगों को

ग्रेटर नोएडा में गार्वित इनोवेटिव प्रमोटर्स लिमिडेट कंपनी ने निवेशकों को लुभाने के लिये एक साल में दोगुने रिटर्न के वादे के साथ बहुस्तरीय मार्केटिंग योजना बाइक बोट चलाई। कंपनी ने निवेशकों से बाइक टैक्सी के नाम पर 62,100 रुपये निवेश कराए। उन्हें लंबे समय के लिए निवेश राशि को दोगुना करने के अलावा मासिक रिटर्न का आश्वासन दिया गया। लेकिन लोगों को जब अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला, जब तक कंपनी लगभग सवा दो लाख इन्वेस्टर्स का चौदह सौ करोड़ों रुपये गबन कर चुकी थी। कंपनी के खिलाफ थाना दादरी में 33 मुकदमे दर्ज हैं, जबकि देश के विभिन्न जगहों पर इस कंपनी के खिलाफ करीब अब तक करीब 400 मुकदमे दर्ज किये जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें

इस डांसर ने छोड़ा हरियाणवी लुक, अब एलबम में नजर आएगी बोल्ड

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो