
ग्रेटर नोएडा. उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार लगातार महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा के दावे कर रही हैं, लेकिन महिलाओं के गैंगरेप और अन्य प्रकार के संगीन मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के एक गांव का है। जहां भैंस चोरी करने आए बदमाशों ने भैंस चोरी का विरोध करने वाली महिला के साथ कथित रूप से मारपीट की और उसके साथ गैंगरेप किया। महिला की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर थाना दादरी पुलिस जांच में जुटी है।
एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि यह घटना शुक्रवार ही है। जब दादरी थाना क्षेत्र के एक गांव में देर रात चार हथियाबंद बदमाश गांव के घर में भैंस चोरी करने की नियत से घेर में घुस गए। घेर में बंधी दो भैंसें चोरी ले जाने कि कोशिश करने लगे। उसी समय घर में अकेली महिला ने चोरी का विरोध किया। जिस पर बदमाशों ने न सिर्फ महिला के साथ मारपीट की, बल्कि उसका मुंह दबोचकर उसके साथ सामूहिक बलात्कार भी किया। एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि शनिवार को महिला कि शिकायत पर दादरी थाने रिपोर्ट दर्ज कर मामले कि जांच शुरू कर दी है।
Published on:
29 Nov 2020 11:18 am
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
