1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Greater Noida : मुआवजे और रोजगार की मांग को लेकर यमुना प्राधिकरण पर किसानों का हल्ला बोल

यमुना प्राधिकरण के खिलाफ किसान एकता संघ के बैनर तले किसानों ने गुरुवार को जमकर धरना प्रदर्शन किया। सैकड़ों की तादाद में किसान इकट्ठा होकर यमुना प्राधिकरण पहुंचे और प्राधिकरण के दफ्तर के बाहर ही धरने पर बैठ गए। इन लोगों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती, तब तक यह लोग धरने पर ही बैठे रहेंगे।

2 min read
Google source verification
farmers-protest.jpg

ग्रेटर नोएडा. यमुना प्राधिकरण के खिलाफ किसान एकता संघ के बैनर तले किसानों ने गुरुवार को जमकर धरना प्रदर्शन किया। सैकड़ों की तादाद में किसान इकट्ठा होकर यमुना प्राधिकरण पहुंचे और प्राधिकरण के दफ्तर के बाहर ही धरने पर बैठ गए। इन लोगों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती, तब तक यह लोग धरने पर ही बैठे रहेंगे। धरना प्रदर्शन में महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान प्राधिकरण के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।

इस दौरान किसान एकता संघ के अध्यक्ष ने कहा कि वह लंबे समय से यमुना प्राधिकरण से अपनी मांगों को लेकर वार्ता करते आए हैं, लेकिन प्राधिकरण ने आज तक उनकी मांगों को नहीं माना है। इस बार वह आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए आए हैं। जब तक उनकी मांगों को नहीं माना जाएगा, उनका धरना अनिश्चितकालीन चलेगा। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण ने अभी तक उन्हें 64 प्रतिशत मुआवजा नहीं दिया है। साथ ही आबादी निस्तारण भी प्राधिकरण की तरफ से सही तरीके से नहीं किया गया है। वहीं रोजगार की मांग को वह लंबे समय से उठा रहे हैं, लेकिन उनके लोगों को रोजगार भी नहीं दिया जा रहा है। इन्हीं मांगों को लेकर यह लोग प्रदर्शन कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- यूपी चुनाव आते ही मायावती पर फिर कसा शिकंजा, विजिलेंस ने तेज की स्मारक घोटाले की जांच

भारी संख्या में महिलाएं भी मौजूद

महिला मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष का कहना कि प्राधिकरण को उनकी मांगों को मानना चाहिए और जल्द उनकी समस्या का समाधान करना चाहिए, वरना उनका आंदोलन और तेज होगा। किसान एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरेन प्रधान ने कहा कि उनका प्रदर्शन तब तक चलेगा, जब तक प्राधिकरण के अधिकारी उनकी मांगों को पूरी नहीं करते हैं। अगर प्राधिकरण के अधिकारी उनकी बातों को नहीं मानते हैं तो वह अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे रहेंगे। इस प्रदर्शन के दौरान भारी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रहीं। महिलाओं ने भी जमकर नारेबाजी की । उनके प्रदर्शन को देखते हुए भारी पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ें- बसपा को बड़ा झटका: मायावती के लिए अपनी सीट छोड़ने वाले चार बार के विधायक ने थामा भाजपा का दामन

यह भी पढ़ें- केशव प्रसाद मौर्य ने किया अब मथुरा की तैयारी... का ऐलान तो अखिलेश समेत विपक्ष ने किया पलटवार