31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्रेटर नोएडा कार्निवलः पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने झंडी दिखाकर की मिनी मैराथन की शुरुआत

Highlights- हैप्पी और स्मार्ट ग्रेटर नोएडा की थीम पर आयोजित हुआ ग्रेटर नोएडा कार्निवल- ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के 29वें स्थापना दिवस पर हुए विभिन्न कार्यक्रम- पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने कहा- हम पुलिस को स्मार्ट बनाने का प्रयास कर रहे हैं

2 min read
Google source verification
greno.jpg

ग्रेटर नोएडा. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के 29वें स्थापना दिवस पर ग्रेटर नोएडा कार्निवल का आयोजन किया गया। इस बार कार्यक्रम की थीम हैप्पी और स्मार्ट ग्रेटर नोएडा रखी गई। सम्राट मिहिर भोज सिटी पार्क में आयोजित ग्रेटर नोएडा कार्निवल के अवसर पर हजारों लोग गीतों थिरकते नज़र आए। वहीं, एरोबिक और मिनी मैराथन के जरिये लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। मिनी मैराथन की शुरुआत सम्राट मिहिर भोज सिटी पार्क से हुई और विभिन्न मार्गों से होती हुई सम्राट मिहिर भोज पार्क में संपन्न हुई। मिनी मैराथन को मुख्य अतिथि पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर प्राधिकरण के सीईओ नरेन्द्र भूषण भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें- सीएम योगी ने दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल को मुजफ्फरनगर तक बढ़ाने पर दी सहमति

इस दौरान पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने कहा कि हम पुलिस को स्मार्ट बनाने का प्रयास कर रहे हैं। ग्रेटर नोएडा में हमने डेढ़ सौ प्वाइंट चिन्हित किए हैं, जहां बहुत जल्दी ही हाई डेंसिटी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा हमसे जुड़ने के लिए हमारे यूपी कॉप ऐप को डाउनलोड कर लीजिए। इससे आप 12 तरह की सेवाओं से अवगत हो सकेंगे। आपको पुलिस स्टेशन तक आने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।

वहीं, प्राधिकरण के सीईओ नरेन्द्र भूषण ने कहा कि ग्रेटर नोएडा के सभी नागरिक अपने आपको खुश महसूस करें। इसी थीम पर ग्रेटर नोएडा कार्निवल का आयोजन किया आयोजन किया गया है। नागरिकों को जो भी सुविधाएं चाहिए हम देने की कोशिश कर रहे हैं। नागरिक अपना सर्वांगीण विकास कर सकें। उसके लिए कल्चर व संस्कृति बढ़ावा देना है। यही इस ग्रेटर नोएडा कार्निवल का उद्देश्य है।

इस मौके पर मिनी मैराथन के तहत ओपन कैटेगरी में 10 किलोमीटर और सीनियर सिटीजन के लिए दो किलोमीटर की दौड़ का आयोजन किया गया। इसमें 2019 के आयरनमैन विकास कुमार ने भी हिस्सा लिया। इसके अलवा सीनियर सिटीजन श्रेणी में मशहूर धावक अशोक कुमार ने भी हिस्सा लिया। ओपन कैटेगरी के पुरुष वर्ग में लकाशिया कश्यप पहले, नरेश रावत दूसरे और बृजेश सैनी तीसरे स्थान पर रहे। जबकि महिला वर्ग में रेनू बोहरा, राधिका अधाना और प्रियंका भाटी क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहीं। विजेताओं में प्रथम को 25 हजार, द्वितीय को 15 हजार और तृतीय को 10 हजार रुपये का नकद इनाम के साथ मेडल और सर्टिफिकेट दिए गए।

यह भी पढ़ें- BJP विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने फिर दिया विवादित बयान, बोले- अपराधियों की खाल खींच लेंगे