18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pubg खेलने से मना किया तो रात को मां पर कर दिया हमला, कभी पढ़ाई में था अव्वल, अब …

Rohtak: Pubg की लत की गिरफ्त में आए बीटेक ( B-Tech ) स्टूडेंट ने मां पर कर दिया हमला ( Attack ), कभी आया था मेरिट में भी, लेकिन ऑनलाइन गेमिंग ( On Line Game ) की लत से परिवार की खुशी बर्बाद हो गई।

2 min read
Google source verification
Pubg खेलने से मना किया तो रात को मां पर कर दिया हमला, कभी पढ़ाई में था अव्वल, अब ...

Pubg खेलने से मना किया तो रात को मां पर कर दिया हमला, कभी पढ़ाई में था अव्वल, अब ...

रोहतक. वो शुरू से दसवीं क्लास तक मेरिट में आया, लेकिन फिर लगातार फेल होता गया। हद तो तब हो गई जब रात के समय मां पर ही हमला कर बैठा। रिश्तों और संस्कारों में आई यह दरार लोगों को झकझोर गई। यह मामला है हरियाणा ( Haryana ) रोहतक के झज्जर चूंगी क्षेत्र निवासी एक कॉलोनी के स्टूडेंट ( Student ) की। यह स्टूडेंट पबजी ( PUBG ) की लत ( Addiction ) का शिकार था।

यूं बर्बाद हुआ कॅरियर

कभी पढ़ाई में अव्वल रहने वाले इस स्टूडेंट पर पबजी ( PUBG ) का जादू इस कदर सिर चढ़कर बोला की वह सब कुछ भूल गया। दो बहनों के इकलौते भाई की तब दसवीं में मेरिट आई थी तो जिले भर के लोगों ने गर्व किया था। बहिनें भी इठला रही थी। जरूरतमंद परिवार को लगा कि पढ़ लिखकर बड़ी शख्सियत बनेगा और परिवार को गरीबी से बाहर निकालेगा।

बीटेक में हुआ फेल

ऑनलाइन गेमिंग ( On Line Game ) का शिकार हुआ स्टूडेंट बीटेक कर रहा था, लेकिन फाइनल सेमेस्टर में वह सात पेपर में फेल हो गया। यह पबजी ( PUBG ) की लत का ही नतीजा था। दरअसल जब वह दसवीं में मेरिट में आया तो रोहतक के एक प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेज में उसे प्रवेश मिल गया। उसकी रूचि और पढ़ाई को देखते हुए जरूरतमंद परिवार ने उसे नया स्मार्टफोन दिलवा दिया।

छत से कूदने की दी धमकी

जानकारी के अनुसार रात को छत से तेज आवाज आने पर मां ने समझा की चोर आ गए हैं। वह छत की ओर दौड़ी तो बेटा पबजी ( PUBG ) खेलते हुए बोल रहा था 'मारो मारो, वह बंदूक मेरी है, मैं भी इसी स्क्वायड में हूं। क्या कर रहे हो, देखो तुम्हारे पीछे दुश्मन है। जब मां ने उसकी हालत देखी तो उसे टोका, इससे गुस्साए युवक ने मां का गला पकड़ लिया। फिर भी मां ने उसे खेलने से रोका तो वह छत से कूदने की धमकी दे बैठा।

हरियाणा
की अधिक खबरें पढऩे के लिए यहां क्लिक करें...