script6 साल में भी नहीं बन पाया इस शख्स का आधार कार्ड छात्र बोला करियर हो गया बर्बाद, अब पहुंचा हाईकोर्ट | aadhar card student had to suffer due to lack of aadhar | Patrika News

6 साल में भी नहीं बन पाया इस शख्स का आधार कार्ड छात्र बोला करियर हो गया बर्बाद, अब पहुंचा हाईकोर्ट

locationग्वालियरPublished: Dec 07, 2017 02:23:05 pm

Submitted by:

shyamendra parihar

छह साल के प्रयास के बाद भी जब आधार कार्ड नहीं बन सका तब छात्र नवल सिंह कुशवाह को उच्च न्यायालय की शरण लेनी पड़ी है।

aadhar card, aadhar card link, aadhar card necessary for jobs, aaadhar card is compulsory in vyapam, boy had to suffer due to lack of aadhar, no aadhar generated for 6 years, student filed petition in high court, aadhar card linking, gwalior news, gwalior news in hindi, mp news

ग्वालियर। छह साल के प्रयास के बाद भी जब आधार कार्ड नहीं बन सका तब छात्र नवल सिंह कुशवाह को उच्च न्यायालय की शरण लेनी पड़ी है। आधार कार्ड न होने से छात्र को गैस एजेंसी ने सिलेंडर देना बंद कर दिया, वह पटवारी परीक्षा का फॉर्म भी नहीं भर सका, क्योंकि इसके लिए आधार नंबर जरूरी है। न्यायालय ने केन्द्र सरकार को नोटिस जारी कर पूछा है कि छात्र का आधार क्यों नहीं बन रहा है।

 

पत्नी का मंगलसूत्र उतारकर देवर ने भाभी को पहनाकर रचा ली दूसरी शादी, महिला की कहानी होश उड़ा देगी

न्यायमूर्ति विवेक अग्रवाल ने छात्र नवल सिंह कुशवाह द्वारा एडवोकेट केके श्रीवास्तव के माध्यम से प्रस्तुत याचिका पर सुनवाई करते हुए प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शासन, यूनिक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी के संचालक तथा क्षेत्रीय अधिकारी प्रोजेक्ट उदय को नोटिस जारी किए हैं। अधिवक्ता कृष्णकांत श्रीवास्तव ने बताया कि एमएससी कंप्यूटर साइंस नवल सिंह कुशवाह द्वारा सबसे पहले वर्ष 2011 में आधार कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया था।

 

शिक्षक ने छत से लगा दी छलांग फिर भी बच गया तो ब्लेड से रेत डाला खुद का गला, वजह सुनकर सहम जाएंगे

 

इसके बाद जब दो साल तक उसे आधार नंबर नहीं मिला तो उसने फिर इसके लिए प्रयास किए। उसने वर्ष 2015, 2016 तथा इस साल फिर प्रयास किए लेकिन उसे आधार कार्ड नंबर नहीं मिल सका। याचिका में कहा गया कि उन्हें बैंक द्वारा लगातार मैसेज दिए जा रहे हैं कि ३१ दिसंबर तक बैंक खाते को आधार से लिंक नहीं कराया तो उनका बैंक खाता बंद कर दिया जाएगा। एेसे ही मैसेज मोबाइल कंपनी से फोन बंद करने के भी आ रहे हैं।

अन्य पहचान पत्र से हो जाता था काम
छात्र नवल सिंह का कहना था कि अभी तक तो फॉर्म अन्य पहचान पत्रों के आधार पर भरे जा रहे थे, लेकिन इस बार व्यापमं द्वारा आधार अनिवार्य कर दिए जाने से वह पटवारी का फार्म भी नहीं भर पाया है। छात्र का कहना है कि आधार इतना महत्वपूर्ण हो गया है कि वह बिना आधार कार्ड के कुछ नहीं कर सकेगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो