30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूरे देश में कांग्रेस को फैलाने के लिए काम लिया जा रहा MP का SETUP PLAN, आप भी जानिए इसे

पूरे देश में कांग्रेस को फैलान के लिए काम लिया जा रहा एमपी का सेट प्लान, आप भी जानिए इसे

2 min read
Google source verification
congress gwalior

पूरे देश में कांग्रेस को फैलान के लिए काम लिया जा रहा MP का SETUP PLAN, आप भी जानिए इसे

ग्वालियर/कोलारस। काग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया ने मध्यप्रदेश में जो सेटअप स्थापित किया है, उससे हम न केवल प्रदेश का चुनाव जीतेंगे, बल्कि केन्द्र में भी सरकार बना लेंगे। चुनाव निकट हैं, कार्यकर्ता अपनी-अपनी जिम्मेदारी का भली भांति निर्वहन कर तैयारियों में अभी से जुट जाएं।

यह भी पढ़ें: SWACH BHARAT ABHIYAN 2018: एक हजार से ज्यादा ठेके पर सफाई कर्मचारी, निगरानी करने वाला कोई नहीं


यह बात ग्वालियर के पूर्व विधायक एवं शिवपुरी जिले के प्रभारी रमेश अग्रवाल ने रविवार को कल्याणी गार्डन में कांग्रेस के मण्डलम अध्यक्ष व सेक्टर प्रभारियों की बैठक में कही। इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष बैजनाथ सिंह यादव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हरवीर सिंह रघुवंशी, विधानसभा प्रभारी अशोक चौधरी, सोहन गौड़, भरत सिंह चौहान, ओपी भार्गव, बल्ली ठेकेदार, रूद्राक्ष गौड़, सरनाम सिंह रघुवंशी, प्रहलाद यादव, श्याम सिंह दांगी, सोनू राजावत, रफीक खान, अमोल सिंह गुर्जर, भगवत शर्मा, दौलत सिंह धाकड़ उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: पत्रिका ने किया हाइवे पर रियलिटी चेक : 15 लोगों की मौत से भी कोई फर्क नहीं पड़ा, बेखौफ दौड़ रहे रेत से भरे वाहन

कांग्रेस प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हरवीर सिंह रघुवंशी ने कहा कि सांसद सिंधिया के निर्देश हैं कि मतदाता सूचियों में से फर्जी मतदाताओं के नाम टटोले जाएं और उन्हें चिह्नित कर कटवाने की प्रक्रिया को अंजाम दिया जाए।

यह भी पढ़ें: आधी रात को होटल में लगी आग,बस लेकर भागें चालक, लोगों में भी भगदड़

रघुवंशी ने कहा कि मण्डलम अध्यक्षों, सेक्टर प्रभारियों एवं बूथ प्रभारियों को जो काम सौंपा गया है, वह जिम्मेदारी का है इसलिए अपने साथ वोटर लिस्ट रखकर बूथ स्तर तक जाएं और ग्रामीणों के साथ बैठकर इस तरह के वोटरों को चिह्नित करें जिनके दो-दो स्थानों पर नाम हैं।

यह भी पढ़ें: खुले में शौच की हकीकत: हर घर में नहीं बन पाए शौचालय, 40 फीसदी ग्रामीण अब भी जा रहे बाहर

कांग्रेस जिलाध्यक्ष बैजनाथ सिंह यादव ने कहा कि आप सबने कोलारस के उप चुनाव में जो कमाल दिखाया, जो भूमिका निभाई इसी तरह की भूमिका विधानसभा के आम चुनाव में निभानी है।