5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Crime: ग्वालियर की पॉश कॉलोनी में मिला ठगने वाला कॉल सेंटर, अमेरिका-इंग्लैंड के लोगों को बनाते हैं शिकार

मास्टर माइंड दुबई से ग्वालियर में ऑपरेट कर रहा था ठग कॉल सेंटर, 8 संदेही हिरासत में...

less than 1 minute read
Google source verification
crime_in_mp.jpg

पॉश कॉलोनी माधवनगर में विदेशियों को गिफ्ट वाउचर के नाम पर ठगने वाला गिरोह पुलिस ने राउंडअप किया है। फिलहाल 8 लोग हाथ आए हैं। सरगना तो दुबई में बैठा है। उसने सभी को नौकरी पर रखा है। इस कॉल सेंटर के माध्यम से विदेशियों से संपर्क कर उन्हें मुनाफे की योजनाएं बताई जातीं। फिर उनकी बातों में आकर जो लालच में फंस जाता उसको ठग लिया जाता। फिलहाल सिर्फ तीन लोग इसमें एक्सपर्ट हैं, बाकी अभी ठगने की ट्रेनिंग ले रहे थे। ठगी के अड्डे की भनक पुलिस को रविवार रात को लगी, तब यहां छापा मारा गया। पॉश कॉलोनी के मकान में ठगों ने लैपटॉप, कम्प्यूटर और दूसरे संसाधनों का पूरा इंतजाम कर रखा था। लोकल स्तर पर ठिकाने को अभय ऑपरेट कर रहा था।

शुरुआती पूछताछ में सामने आया है, विदेशियों से बात करने के लिए गैंग का एक मेंबर फर्राटेदार अंग्रेजी बोलता है। बाकी उसके इशारे पर काम करते हैं। दूसरे लोगों को विदेशियों से बात करने के लिए वह अंग्रेजी की स्क्रिह्रश्वट हिन्दी में लिखकर देता है। उसे पढ़कर साथी अमरीका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया सहित दूसरे देशों के लोगों को जाल में फंसाते हैं। देर रात तक पुलिस ने सभी संदेहियों को हिरासत में लिया था। उसने पूछताछ की जा रही थी।

ये भी पढ़ें : Gas Cylinder Blast: घायल पति-पत्नी की मौत, अंत्येष्टि के लिए सरकार ने दी 10-10 हजार की तात्कालिक सहायता
ये भी पढ़ें : RBI: पहली बार आज जारी होगा 90 रुपए का सिक्का, जानें 'RBI@90' की खासियत