22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BREAKING- सड़क पर खड़े ट्रक में जा घुसी टवेरा गाड़ी, 4 लोगों की हुई खौफनाक मौत, कमजोर दिल वाले न देेखें VIDEO

सड़क पर खड़े ट्रक में जा घुसी टवेरा गाड़ी, 4 लोगों की हुई खौफनाक मौत, कमजोर दिल वाले न देेखें वीडियो

2 min read
Google source verification
shivpuri highway accident

BREAKING- सड़क पर खड़े ट्रक में जा घुसी टवेरा गाड़ी, 4 लोगों की हुई खौफनाक मौत, कमजोर दिल वाले न देेखें VIDEO

ग्वालियर/शिवपुरी। शिवपुरी के बदरवास थाना क्षेत्र में किशनपुर के पास हाइवे पर सड़क किनारे क्षतिग्रस्त होकर खड़े ट्रक में पीछे से टवेरा कार घुस गई। घटना स्थल पर ही 4 लोगोंं की दर्दनाक मौत हो गई है। मृतक व घायल लोग ट्रिप पर निकले हुए थे। ग्वालियर और आगरा का भ्रमण कर वापस अपने घर लौट रहे थे। सभी लोग शिक्षा विभाग से जुड़े हुए हैं।

घटना बदरवास थाने के श्रीपुर बायपास की है। सुबह 5.30 बजे तेज स्पीड में टवेरा गाड़ी क्रमंाक एमपी 41 बीसी 1541 खड़े ट्रक में जा घुसी। गाड़ी में कुल 9 लोग मौजूद थे। जिसमें से 4 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और 4 लोग गंभीर घायल हो गए हैं। गाड़ी का ड्राईवर मामूली रूप से घायल हुआ है। सभी लोग घूमने के लिए आष्टा से ग्वालियर और आगरा के लिए निकले थे। रविवार को सभी घूमकर अपने घर वापस जा रहे थे। दुर्घटना होने के बाद गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना दी और घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला। घायलों को गुना जिला चिकित्सालय रैफर किया गया है। मृतकों को बदरवास पीएम हाउस भिजवाया।

काश हटाया गया होता ट्रक
जिस ट्रक में टवेरा गाड़ी टकराई है वह रविवार रात को दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। अगर रात में ही ट्रक रास्ते से हटा दिया जाता तो 4 लोगों की मौत नहीं होती। एक लापरवाही ने 4 परिवार बर्बाद कर दिए हैं।

मृतकों के नाम-
1 विष्णु पुत्र नारायण सेन उम्र 47 वर्ष निवासी हराज खेड़ी
2 भारत सिंह ठाकुर पुत्र ओमकार ठाकुर उम्र 55 वर्ष निवासी अरनिया
3 माखन सिंह सोलंकी पुत्र भैरो सिंह सोलंकी उम्र 42 कामखेड़ा
4 रमेशचन्द्र राय पुत्र घासीलाल राय उम्र 50 वर्ष निबासी हरजा खेड़ी

घायलों के नाम-

1 विष्णु प्रसाद पुत्र घासीराम वर्मा उम्र 47 वर्ष निबासी हराज खेड़ी आष्टा
2 रमेशचन्द्र पुत्र हीरालाल धनवाल उम्र 45 निबासी रसुलया
3 अरुण परमार पुत्र भैरोलाल परमार उम्र 32 निवासी आष्टा
4 मुकेश पुत्र लालजीराम मालवीय उम्र 40 वर्ष निवासी दादावाड़ी आष्टा


बच्चो के खिलौने देख हुई आंख नम
मृतको के शवों को जब टवेरा गाड़ी से निकाला गया तो उनके साथ खेल-खिलोने निकले । तो उपस्थित लोगों की आंखे नम हो गई, बोले की आखिर प्रकृति का क्या खेल है बड़े अरमान के साथ खरीदारी कर अपने बच्चों के लिए सामान ले जा रहे थेे, लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था ।

शिक्षकों का मानवीय चेहरा आया सामने
बदरवास में आज सुबह 6 बजे जैसे ही टवेरा ट्रक भिड़ंत की सूचना मिली कि उसमें चार लोगों की मौत हो गई एवं चार घायल हैं और पता चला कि वह शिक्षा विभाग से जुड़े हुए हैं तो बदरवास के शिक्षक गोविंद अवस्थी, मनीष बेरागी, कपिल परिहार एवं अन्य शिक्षक साथी-गण मौके पर पहुंचे। वहां मृतकों के शवों को बगैर भेदभाव के गेट तोड़ कर निकाला एवं उनके शवों को भी पीएम हाउस तक रखवाया एवं परिजनों को दूरभाष के माध्यम से सूचना दी।

मृतक और घायल में सभी शिक्षा विभाग से जुड़े
आज बदरवास किशनपुर स्थित बाईपास ट्रक एवं टेवरा भिड़ंत में मृतक व घायल सभी सीहोर जिले के आष्टा तहसील में शिक्षा विभाग में शिक्षक के पद पर पदस्थ हैं और उनमें से तीनों एक ही स्कूल पर पदस्थ हैं ।

ड्रायवर कहना
टवेरा गाड़ी के ड्रायवर ने बताया कि रास्ते में पड़े पत्थर को बचाने में गाड़ी अनियंत्रित हो गई और सामने खड़े ट्रक में जा घुसी फिर मुझे पता नहीं क्या हुआ। जब होश आया तो देखा की 4 लोगों की मौत हो गई है।