
ग्वालियर. ग्वालियर में एक अनोखा मामला सामने आया है यहां एक 55 साल की महिला ने अपने पति शादी के 24 साल बाद रेप की शिकायत दर्ज कराई। महिला ने 24 साल पहले ग्वालियर के रहने वाले अजय भारद्वाज के साथ लव मैरिज की थी। उनके दो बच्चे भी हैं जो पिता की हकीकत सामने आने के बाद मां के साथ थाने पहुंचे और पिता के खिलाफ मामला दर्ज कराया। महिला का आरोप है कि शादीशुदा रहते हुए पति ने उसके साथ धोखे से दूसरी शादी की थी।
24 साल पहले शुरु हुई थी लव स्टोरी
55 साल की महिला शर्मिला (बदला हुआ नाम) ने बहोड़ापुरा थाने में पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। शर्मिला ने बताया कि साल 1998 में वह बानमोर में रहकर पढ़ाई कर रही थी इसी दौरान उसकी मुलाकात ग्वालियर के हरिशंकरपुरम के रहने वाले अजय भारद्वाज से हुई थी। दोनों में अच्छी दोस्ती हो गई और जल्द ही दोस्ती प्यार में बदल गई। अजय ने एक दिन उसके सामने शादी का प्रस्ताव रखा क्योंकि वो भी अजय को पसंद करती थी इसलिए उसने शादी के लिए हां कर दिया। तब अजय ने उससे कहा था कि वो प्रॉपर्टी का कारोबार करता है और कुंआरा है। इतना ही नहीं अजय ने ये भी कहा कि उसके माता-पिता ग्रामीण पृष्ठभूमि के हैं इसलिए लव मैरिज को स्वीकार नहीं करेंगे। इसलिए दोनों वेदमाता गायत्री ट्रस्ट हरिद्वार ब्रांच आगरा में शादी कर ली।
राज खुला तो करने लगा मारपीट- पीड़िता
शादी के बाद शर्मिला की मां की तबीयत खराब होने के कारण अजय उसके साथ बहोड़ापुरा में उसके ही घर में रहने लगा। उनके दो बेटे भी हुए। शादी के 24 साल बाद तक सब ठीक चला लेकिन बीते दिनों उसे पता चला कि अजय पहले से ही शादीशुदा था और उसकी पत्नी व उसके पहली पत्नी से दो बेटियां व एक बेटा भी है। इतना ही नहीं जब उसने इस बात का विरोध किया तो पति ने उसके साथ मारपीट करना शुरु कर दी।
पहले घरेलू हिंसा फिर रेप का केस दर्ज
पीड़िता शर्मिला (बदला हुआ नाम) की शिकायत पर पहले पुलिस ने आरोपी अजय के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज किया था। लेकिन शर्मिला का कहना है कि उसके दोनों बेटे जवान हो चुके हैं और 24 साल तक पति से मिले धोखे को बर्दाश्त नहीं कर सकती। महिला ने एएसएसपी से मामले की शिकायत की थी जिसके बाद एएसपी को मामले की जांच का जिम्मा दिया गया। जांच में महिला के आरोप सही पाए गए हैं जिसके बाद पति के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया गया है।
Published on:
04 Sept 2022 04:27 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
