
ग्वालियर तक चलेगी वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-प्रयागराज एक्सप्रेस (Photo Source- MP Bharat Singh Kushwah 'X' Handle)
Indian Railways : मध्य प्रदेश के ग्वालियर से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज और उससे जुड़े शहरों की यात्रा करने वाले रेल यात्रियों के लिए रेलवे की ओर से अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी प्रयागराज एक्सप्रेस अब झांसी से आगे बढ़कर ग्वालियर से चलेगी। इसकी शुरुआत मंगलवार से हो गई है। ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर बीजेपी सांसद भारत सिंह कुशवाह, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया है। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
आपको बता दें कि, बीते लंबे समय से ग्वालियर और उसके आसपास के निवासियों द्वारा वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन की मांग की जा रही थी। स्थानीय सांसद भारत सिंह कुशवाह ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर ट्रेन का संचालन झांसी से बढ़ाकर ग्वालियर तक करने का आग्रह किया था। ऐसे में अब ये सौगात ग्वालियर को मिल गई है। इसी के चलते मंगलवार सुबह 05 बजे भाजपा सांसद भारत कुशवाह ने फूलों की माला से सजी नई ट्रेन नंबर 11801 ग्वालियर-प्रयागराज को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस मौके पर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, भाजपा जिला अध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया भी मौजूद रहे। आपको बता दें कि, ये ट्रेन सुबह 05 बजे ग्वालियर से चला करेगी, जो जिले के डबरा स्टेशन पर भी स्टॉपेज लेगी। ये ट्रेन सुबह 07:40 बजे उत्तर प्रदेश के झांसी पहुंचेगी।
इस नवीन ट्रेन का संचालन ग्वालियर से किये जाने से धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही उत्तरप्रदेश क्षेत्र से ग्वालियर में स्वास्थ्य लाभ लेने आने वाले मरीजों को भी फायदा होगा। सांसद भारत सिंह कुशवाह ने इस नवीन ट्रेन की सौगात के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय रेल मंत्री का आभार जताया है।
गाड़ी संख्या 11801 (ग्वालियर से प्रयागराज)
वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी स्टेशन पर सुबह 7:35 बजे आगमन, 7:40 बजे प्रस्थान।
शाम 6:30 बजे प्रयागराज जंक्शन आगमन।
गाड़ी संख्या 11802 (प्रयागराज से ग्वालियर)
-वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर शाम 5:15 बजे आगमन।
-झांसी में 10 मिनट के ठहराव के बाद दतिया, सोनागिर और डबरा रुकते हुए रात 9:00 बजे ग्वालियर आगमन।
Published on:
27 May 2025 10:18 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
