script

बुजुर्ग महिला से दिनदहाड़े हुई शर्मनाक हरकत, पढ़ें पूरी खबर

locationग्वालियरPublished: Jul 13, 2019 12:33:22 pm

Submitted by:

Gaurav Sen

झपट्टा मार पुलिस को दे रहे चुनौती………

loot in gwalior with old woman in day light

बुजुर्ग महिला से दिनदहाड़े हुई शर्मनाक हरकत, पढ़ें पूरी खबर

ग्वालियर। महिलाओं को टारगेट कर रहे लुटेरों ने दिनदहाड़े बुजुर्ग महिला से पर्स लूटकर फिर पुलिस को चुनौती दी है, सिकंदर कंपू की सडक़ पर लुटेरे उनसे पर्स छीनकर ले गए। उसमें नाती, नातिन की फीस के पैसे और मोबाइल फोन था। लूट के बाद नाती को बुलाकर पीडि़ता माधौगंज थाने गईं तो पुलिस ने कहा कि उनकी रिपोर्ट गिरवाई पुलिस लिखेगी, वहां जाना पड़ेगा।

सावित्री शर्मा (70) निवासी कृष्णा कॉलोनी सिकंदर कंपू ने बताया किराएदार के रिश्तेदार कुशवाह मैरिज गार्डन के पास रहते हैं। उनके यहां बुधवार को कार्यक्रम था। न्यौता आया था तो किराएदार के साथ उनके यहां चली गई थीं। दोपहर करीब 3:30 बजे वहां से पैदल घर लौटीं। कॉलोनी के पास पहुंची, पीछे से सफेद रंग के स्कूटर पर दो लुटेरे आए। गाड़ी पर पीछे बैठे लुटेरे ने झपट्टा मारकर उनके हाथ से पर्स छीन लिया। उसमें 15 हजार रुपया, मोबाइल फोन, घर की तीन चाबियां और दवाइयां थीं। दोनों लुटेरे मुंह पर साफी लपेटे थे। गाड़ी चला रहा बदमाश काली टी-शर्ट और काला पेंट पहने था, जिसने पर्स छीना उसने नीली सफेद चेकदार शर्ट पहनी थी।

दिनदहाड़े लूट से वह सहम गईं। समझ में नहीं आया क्या हुआ। एक जगह पर खड़ी रह गईं। मदद के लिए शोर नहीं मचा सकीं। दोनों लुटेरे पर्स छीनकर भागे थोड़ी दूर पर टर्न था वहां जाकर बे्रक लगाए, मुडकऱ देखा फिर गाड़ी दौड़ा दी। बुजुर्ग सावित्री ने बताया पति नगर निगम में थे, उनके निधन के बाद अनकुंपा नौकरी मिली थी। 15 हजार रुपए की रकम पेंशन की थी। नाती, नातिन की फीस जमा करना था इसलिए पैसा निकाला था। उसी दिन शाम को रकम नातिन को देना थी। लुटेरे उसे छीनकर ले गए। घर जाकर नाती को बुलाया उसे साथ लेकर थाने गईं। पुलिस ने घटना सुनकर कहा कि गिरवाई जाओ तो वहां जाकर शिकायत की।

हर दिन वारदातें

ट्रेंडिंग वीडियो