VIDEO : शहरवासियों ने पौधारोपण कर हरियाली फैलाने का दिया संदेश
पत्रिका का हरित प्रदेश अभियान में शहरवासियों ने पौधारोपण कर हरियाली फैलाने का लिया संदेश

ग्वालियर। रविवार को पत्रिका के हरित प्रदेश अभियान के तहत ग्वालियर चंबल संभाग में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ग्वालियर में रविवार की शाम पांच बजे शहर के मुरार मुक्तिधाम में पौधरोपण का आयोजन किया गया।
इसे भी पढ़ें : चॉकलेट खाने के ये फायदे जानकर हैरान रह जाएंगे आप
जिसमें पत्रिका के साथ मिलकर शहर के युवाओं,वृद्ध और महिलाओं ने पौधारोपण किया। सैकड़ों लोगों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया और पौधे रोपने के साथ ही उसकी देखभाल की भी बात कही। वहीं चंबल के भिण्ड,मुरैना,श्योपुर,शिवपुरी,दतिया और डबरा में भी सुबह करीब 8.30 बजे पौधरोपण हुआ। जिसमें सैकड़ों लोगों ने पौधरोपण किया।
इसे भी पढ़ें : दोस्तों के साथ मंदिर पर गई छात्रा, लौटते में हुआ हादसा और चली गई जान

गौशाला में पौधे लगाए
डबरा में हरियाली महोत्सव के तहत पत्रिका ने गोवर्धन जन सेवा समिति और गौ सेवकों के सहयोग से पौधरोपण कार्यक्रम किया। जिसमें गौशाला में पौधे लगाए गए। साथ ही संकल्प लिया कि पौधों को लगाए गए हैं उन पौधों की देखभाल की जाएगी और लोगों को पौध लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोगा मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें : विवाह से पहले मंडप छोडकऱ भागे जोड़े, हर कोई रह गया हैरान
अब पाइए अपने शहर ( Gwalior News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज