21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

raksha bandhan 2018 : राशि के हिसाब से बांधे राखियां,बहन-भाई पर कभी नहीं आएगी कोई बाधा

raksha bandhan 2018 : राशि के हिसाब से बांधे राखियां,बहन-भाई पर कभी नहीं आएगी कोई बाधा

2 min read
Google source verification
raksha bandhan shubh muhurta

raksha bandhan 2018 : राशि के हिसाब से बांधे राखियां,बहन-भाई पर कभी नहीं आएगी कोई बाधा

ग्वालियर। रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के प्यार और विश्वास का त्योहार है। इस बार यह त्योहार 26 अगस्त रविवार को पड़ रहा है। इस दिन बहन भाई के कलाई पर राखी बांधकर उसके सलामती की दुआ करती है तो वहीं भाई अपनी बहन की ऱक्षा का वचन लेता है। सावन की पूर्णिमा तिथि को पडऩे वाले इस त्योहार की तैयारी सभी ने पूरी कर ली है। रक्षाबंधन को लेकर शहर की दुकानें पूर्ण रूप से सज चुकी है।

यह भी पढ़ें : रक्षाबंधन पर नहीं रहेगा भद्रकाल का साया,राखी बांधते समय रखें विशेष ध्यान,बदल जाएगी भाई की किस्मत

पंडित सतीश सोनी ने बताया कि वैसे तो बहन भाई की सलामती के लिए राखी बांधती है लेकिन इस बार राशि चिन्ह के आधार पर राखी खरीदा और बांधा जाए तो यह बेहद शुभ माना जाता है। तो हम आपको बताने जा रहे है कि किस राशि के लिए कौन सी राखी और कलर रहेगा शुभ।

यह भी पढ़ें : भाजपा के कद्दावर विधायक की गाड़ी को पुलिस ने रोका,विधायक ने कही ऐसी बात,देखें वीडियो

यदि आप अपने भाई के लिए राखी खरीदने जा रही हैं,तो ज़ाहिर है कि उनकी पसंद-नापसंद का ख्याल रखेंगी। उन्हें बारीक डिजाइन वाली राखी पसंद आएगी या फिर बड़े-बड़े फूलों वाली, यह बातें जांच-परखकर ही आप राखी का चयन करेंगी।

यह भी पढ़ें : VIDEO : पत्थर की खदान ने ली एक और जान, 100 फीट गहरे गड्ढे में गिरकर महिला की मौत

पंडित सतीश सोनी ने बताया कि यदि आप भाई को राशि के अनुसार राखी बांधेगी तो बहन-भाई पर कभी भी कोई भी संकट नहीं आएगा और वह दिन रात भाई सफलता को छू सकेगा।

यह भी पढ़ें : Breaking : एक साथ पति-पत्नी की आई मौत,खबर पढक़र रोने लगेंगे आप

बहन भाई को इस कलर की बांधे राखी
मेष: इसका स्वामी ग्रह मंगल है, इसलिए इस राशि के भाई को लाल रंग की राखी बांधना शुभ होगा।
वृषभ: इसका स्वामी ग्रह शुक्र है, इसलिए नीले रंग की राखी बांधनी चाहिए।
मिथुन: इसका स्वामी बुध है, इसलिए हरे रंग की राखी बांधी जानी चाहिए।
कर्क: इसका स्वामी चंद्रमा है, इसलिए पीले सफेद रंग की राखी बांधें।


सिंह: इसका स्वामी सूर्य है, इसलिए सुनहरी पीली या गुलाबी रंग की राखी बांधना शुभ रहेगा।
कन्या: इसका स्वामी बुध है, इसलिए सफेद रंग या हरे रंग की राखी बांधना सही है।
तुला: इसका स्वामी शुक्र है, इसलिए सफेद, क्रीम या हल्के नीले रंग की राखी बांधी जानी चाहिए।
वृश्चिक: इसका स्वामी मंगल है, इसलिए लाल या गुलाबी रंग की राखी बांधें।
धनु: इसका स्वामी बृहस्पति है, चंदन की राखी बांधें।

मकर: इसका स्वामी ग्रह शनि है, गहरे नीले रंग की राखी बांधें।
कुंभ: इसका स्वामी शनि है, इसलिए नीले रंग की राखी बांधना शुभ होगा।
मीन: इस राशि का स्वामी शुक्र होता है। इसलिए पीले रंग की राखी बांधना शुभ है।