दीवान सिंह का फोटो देखते ही बच्ची चीखी थी कि ये अंकल सबसे गंदे हैं इन्हें मारो, यही उसे हॉल में ले गए थे। बच्ची के खुलासे के बाद अब पुलिस कह रही है कि ललियाका पुरा निवासी दीवान (30) पुत्र विजय सिंह गुर्जर शरीफ नहीं है। वह 3 साल से स्कूल की बस चला रहा है। उसके कई पुराने चिट्ठे भी खुल रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, टीचिंग स्टाफ पर भी वह फब्तियां कसता था।