scriptशिव मंदिरों पर उमड़ी भक्तों की भीड़, हर कोई ले रहा था बाबा के साथ सेल्फी | Patrika News
ग्वालियर

शिव मंदिरों पर उमड़ी भक्तों की भीड़, हर कोई ले रहा था बाबा के साथ सेल्फी

7 Photos
5 years ago
1/7

ग्वालियर सावन के पहले सोमवार को शिव मंदिरों पर सुबह से ही लगी भक्तों की लंबी कतार उमा और तेज धूप की परवाह किए भक्त लाइन में लगे रहे अचलेश्वर मंदिर मारकंडेश्वर मंदिर कोटेश्वर मंदिर पर भी भक्त पूजा अर्चना करने पहुंचे

2/7

सोमवार को शिव मंदिरों पर सुबह से ही लगी भक्तों की लंबी कतार उमा और तेज धूप की परवाह किए भक्त लाइन में लगे रहे अचलेश्वर मंदिर मारकंडेश्वर मंदिर कोटेश्वर मंदिर पर भी भक्त पूजा अर्चना करने पहुंचे सावन के महीने के पहले सोमवार को

3/7

सावन के पहले सोमवार मैं तेज गर्मी और उमस के बावजूद शिव मंदिरों पर लगी भक्तों की भीड़ दर्शन करने के लिए

4/7

ग्वालियर सावन के पहले सोमवार को शिव मंदिरों पर सुबह से ही लगी भक्तों की लंबी कतार उमा और तेज धूप की परवाह किए भक्त लाइन में लगे रहे अचलेश्वर मंदिर मारकंडेश्वर मंदिर कोटेश्वर मंदिर पर भी भक्त पूजा अर्चना करने पहुंचे सावन के महीने के पहले सोमवार को महाकाल की सवारी मुरार स्थित गिर्राज मंदिर से प्रारंभ होकर घास मंडी सिंगापुर रोड बागड़ी चौराहा होते हुए सदर बाजार वापस बिराज मंदिर पहुंची जगह-जगह महाकाल शोभायात्रा का फूल माला से स्वागत किया गया और महिलाएं सिर पर कलश रखकर महाकाल की शोभायात्रा में साथ साथ चली

5/7

सावन के पहले सोमवार पर महाकाल की शोभायात्रा में ग्रीन कारपेट पर होकर निकली इसमें भगवान शिव और पार्वती की झांकी के रूप में उनके साथ में सुर और असुर और भूत प्रेत की झांकी मुरार के सदर बाजार से होकर निकली

6/7

सावन के पहले सोमवार पर महाकाल की शोभायात्रा में ग्रीन कारपेट पर होकर निकली इसमें भगवान शिव और पार्वती की झांकी के रूप में उनके साथ में सुर और असुर और भूत प्रेत की झांकी मुरार के सदर बाजार से होकर निकली

7/7

ग्वालियर सावन के पहले सोमवार को शिव मंदिरों पर सुबह से ही लगी भक्तों की लंबी कतार उमा और तेज धूप की परवाह किए भक्त लाइन में लगे रहे अचलेश्वर मंदिर मारकंडेश्वर मंदिर कोटेश्वर मंदिर पर भी भक्त पूजा अर्चना करने पहुंचे सावन के महीने के पहले सोमवार को महाकाल की सवारी मुरार स्थित गिर्राज मंदिर से प्रारंभ होकर घास मंडी सिंगापुर रोड बागड़ी चौराहा होते हुए सदर बाजार वापस बिराज मंदिर पहुंची जगह-जगह महाकाल शोभायात्रा का फूल माला से स्वागत किया गया और महिलाएं सिर पर कलश रखकर महाकाल की शोभायात्रा में साथ साथ चली

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.