2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंदिर पर दर्शन करने गया परिवार,चोर ले भागे लाखों के जेवर और नकदी

मंदिर पर दर्शन करने गया परिवार,चोर ले भागे लाखों के जेवर और नकदी

2 min read
Google source verification
Thieves

मंदिर पर दर्शन करने गया परिवार,चोर ले भागे लाखों के जेवर और नकदी

ग्वालियर। बेटे की शादी के बाद दंदरौआ हनुमान मंदिर मन्नत पूरी करने गए परिवार को चोरों ने चूना लगा दिया। घर सूना देखकर चोर दिनदहाड़े करीब 5 लाख का जेवर और नकदी ले गए। घर लौटने पर ताले टूटे और सामान बिखरा मिला तब चोरी का पता चला। पुलिस ने फिंगर प्रिंट टीम के साथ मिलकर चोरों के सुराग तलाशे लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। पुलिस ने बताया न्यू सुरेश नगर निवासी राजाराम खरे एलएनआईपीई कॉलेज में पदस्थ हैं।

पिछले महीने उनके छोटे बेटे की शादी हुई थी। विवाह के बाद परिवार ने दंदरौआ हनुमान दर्शन करने जाने का तय किया था। मंगलवार को राजाराम दोनों बेटे, बहू और पत्नी के साथ दंदरौआ, भिण्ड गए। घर सूना था। दोपहर के वक्त चोर उनके मकान के ताले तोड़कर घुसे।

बेखटक होकर पूरे घर की तलाशी ली। दोनों बहूओं का जेवर अलमारियों में रखा था उसे समेटा। करीब 15 हजार रुपए नकद चुराए। काफी कीमती कपड़े चुराकर चोर भाग गए। शाम को खरे परिवार घर लौटा तो चोरी का पता चला।

टीआइ के घर से जेवर चोरी
इतना नहीं न्यू सुरेश नगर से सटे पॉश टाउनशिप विंडसर हिल्स में रहने वाले निरीक्षक शैलेंद्र भार्गव के घर से उनकी पत्नी के जेवर चोरी हो गए। उन्होंने घर में खाना बनाने वाली महिला पर चोरी का शक जाहिर किया है। हालांकि संदेही रट लगाए है कि उसने चोरी नहीं की है।

पुलिस ने बताया विंडसर हिल्स में रहने वाले निरीक्षक शैलेंद्र भार्गव के घर से उनकी पत्नी प्रीति के जेवर चोरी हो गए हैं। प्रीति ने सोमवार को सिरोल थाने जाकर पुलिस को बताया था कि दो-तीन दिन से वह बाजार जा रही थीं। उस दौरान उनकी सोने की दो चूडियां, कंगन चोरी हो गए। उन्हें शक है कि जेवर खाना बनाने वाली महिला ने चुराए हैं। सिरोल एसओ अमर सिंह ने बताया संदेही महिला करीब १५ दिन से भार्गव के घर खाना बनाने आ रही थी। उससे पूछताछ की गई, लेकिन कुछ नहीं मिला।