
मंत्री राजभर का बड़ा बयान- 100 करोड़ भारतीयों के खून में है भ्रष्टाचार, अमित शाह और सीएम योगी पर दिया ये बड़ा बयान
हमीरपुर. भारतीय सुहेलदेव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। वाराणसी फ्लाईओवर हादसे पर टिप्पणी देते हुए मंत्री राजभर ने कहा कि सवा सौ करोड़ की आबादी में सौ करोड़ लोगों के खून में भ्रष्टाचार है, जिसे सुधारने में समय लगेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद भ्रष्टाचार की लड़ाई लड़ रहे हैं। कानून-व्यवस्था पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली, गुजरात, आंध्र प्रदेश और केरल की अपेक्षा उत्तर प्रदेश में अपराध कम हैं।
मंत्री राजभर हमीरपुर ज़िले में अति दलित, अति पिछड़ों की हिस्सेदारी मांगने के लिये भागीदारी आंदोलन मंच के कार्यक्रम शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला भी बोला। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शराब बंदी की मांग को लेकर बलिया जिले में वह 20 मई को 50 हज़ार महिलाओं के साथ जोरदार आंदोलन करेंगे।
भागीदारी आंदोलन मंच क्यों?
ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि पिछले 70 सालों से अति दलितों, अति पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को भागीदारी नहीं मिली है, इसलिये भागीदारी आंदोलन मंच ने ये लड़ाई शुरू की है।
नहीं सुन रहे योगी और अमित शाह
कैबिनेट मंत्री राजभर ने कहा कि 24 लाख सामान्य, एससी/एसटी और अल्पसंख्यक छात्रों को तीन हजार करोड़ रुपए की छात्रवृत्ति सरकार दे रही है, वही पिछड़े वर्ग के 26 लाख छात्रों को मात्र एक हजार 85 करोड़ रुपए का बजट दिया गया है। एससी/एसटी, ओबीसी सामान्य के लिए पोर्टल की व्यवस्था है, लेकिन पिछड़ों के लिए ये मुद्दा अमित शाह व योगी आदित्यनाथ के सामने तक रखा है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि मांगे पूरी न होने तक वह अति पिछड़े और अति दलित समाज के छात्र छात्राओं की लड़ाई जारी रखेंगे।
70 साल की बीमारी पकड़कर सही करेंगे
मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि हमीरपुर में 70 साल में जो बीमारी सही नहीं हुई है, उसे पकड़कर सही करेंगे। उन्होंने कहा कि अधिकारी सरकार की मंशा पर पानी फेर रहे हैं। वह सरकारी योजनाओं को जनता तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं। मंत्री अधिकारियों को चेताते हुए कहा कि अगर आप गरीब और असहायों का काम नहीं सकते तो घर चले जाएं।
वीडियो में देखें- और क्या बोले मंत्री ओमप्रकाश राजभर...
Published on:
19 May 2018 09:56 am
बड़ी खबरें
View Allहमीरपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
