script…शुगर मुक्त हो शहर | camp | Patrika News
हनुमानगढ़

…शुगर मुक्त हो शहर

एकता मंच का सामाजिक सरोकार
…शुगर मुक्त हो शहर
निशुल्क शुगर जांच शिविर लगाया

हनुमानगढ़Feb 04, 2024 / 10:34 pm

Manoj

camp

निशुल्क शुगर जांच शिविर लगाया

हनुमानगढ़. स्वयंसेवी संस्था एकता मंच हनुमानगढ़ के तत्वावधान में रविवार को जंक्शन की अनाज मंडी स्थित श्रीकृष्ण वाटिका में दूसरा निशुल्क शुगर जांच शिविर लगा। शिविर में ५५ व्यक्तियों की निशुल्क शुगर जांच कर रिपोर्ट दी गई। एकता मंच प्रत्येक रविवार को शहर के अलग-अलग वार्डों में सुबह सात बजे से नौ बजे तक दो घंटे निशुल्क शुगर जांच शिविर लगा रहा है। इसमें निशुल्क शुगर जांच कर रिपोर्ट दी जा रही है। यह कार्य हनुमानगढ़ जंक्शन की नेशनल लैब के सहयोग से हो रहा है।
एकता मंच महासचिव अश्विनी गर्ग आशु के अनुसार शिविर का शुभारंभ श्रीकृष्ण वाटिका में रविवार सुबह सात बजे किया गया। इस दौरान ५5 व्यक्तियों की शुगर जांच कर रिपोर्ट दी गई। शिविर में व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष गोपाल जिन्दल, व्यापार संघ के पूर्व अध्यक्ष सुरेन्द्र बलाडिय़ा, फूडग्रेन व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष एवं जनकल्याण समिति के उप सचिव अनिल बंसल, बिल्डिंग मेटीरियल एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, श्री पीरखाना सेवा समिति के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, व्यवसायी सत्यनारायण कंसल, सेवानिवृत प्रिंसीपल रमाकान्त टांटिया, जिला पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष विनीत गणेशगढिय़ा, जिला प्लाइवुड एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
एकता मंच अध्यक्ष विनोद दुगड़ के अनुसार मनुष्य की बदलती दिनचर्या और बढ़ते शुगर रोग के मध्यनजर जन जागरण अभियान चलाने और शुगर जांच करने के लिए एकता मंच प्रत्येक सप्ताह निशुल्क शुगर जांच शिविर लगा रहा है। इस क्रम में तीसरा निशुल्क शुगर जांच शिविर आगामी रविवार को सुबह सात से नौ बजे तक जंक्शन की आवासन मंडल कालोनी के सैक्टर ग्यारह स्थित मीरां वाटिका में लगाया जाएगा।
शिविर में शिविर प्रभारी पारस गर्ग, उप प्रभारी हेमंत गोयल, उपाध्यक्ष राजेश मिढ़ा, कोषाध्यक्ष आशीष गोयल, अरुण खुराना बॉबी, संजीव गोयल, गुरदीप सिंह, गणेश सोलंकी, श्रीप्रकाश शर्मा, प्रहलाद जांगिड़, रामचन्द्र गुप्ता, राजेन्द्र ग्रोवर, मनीष सिंगला, लविश जिंदल, सतीश गोयल, नेशनल लैब के निदेशक दिनेश गुप्ता, आशीष गुप्ता, आकाश शर्मा आदि मौजूद रहे।

Hindi News/ Hanumangarh / …शुगर मुक्त हो शहर

ट्रेंडिंग वीडियो