2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होली खेलने के दौरान 2 मासूम भाइयों की अचानक हुई मौत, परिवार में मचा हाहाकार

- परिजनों ने पड़ोसियों पर लगाए गंभीर आरोप- हापुड़ जिले के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के मुचेसर चौपला का मामला

less than 1 minute read
Google source verification
hapur

होली खेलने के दौरान 2 मासूम भाइयों की अचानक हुई मौत, परिवार में मचा हाहाकार

हापुड़. बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के एक परिवार में उस समय कोहराम मच गया जब संदिग्ध परिस्थितियों में दो सगे भाइयों की मौत हो गई। पीड़ित परिजनों का आरोप है कि दोनों बच्चे होली मना रहे थे। इसी बीच पड़ोसी ने उन्हें खाने के लिए लड्‌डू दे दिए, जिससे दोनों की तबीयत बिगड़ गई और देखते ही देखते दोनों मासूमों ने दम तोड़ दिया। दोनों भाइयों की मौत के बाद परिवार में काेहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें- प्रियंका गांधी की ससुराल से उठी कांग्रेस में बगावत की आवाज, नेता बोले कोई नहीं जानता कौन है इमरान प्रतापगढ़ी

जानकारी के अनुसार, मामला हापुड़ जिले के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के मुचेसर चौपला का है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को दो भाई मोहल्ले में रंग खेल रहे थे। अचानक खेलते-खेलते दोनों की तबीयत इतनी खराब हुई कि दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। अचानक संदिग्ध परिस्थिति में बच्चों की मौत के बाद परिवार में चीख-पुकार मच गई।

यह भी पढ़ें- विरोध को बावजूद भाजपा ने इन सांसदों पर फिर जताया भरोसा, यहां देखें पूरी लिस्ट

परिजनों ने बच्चों की मौत के बाद पड़ोसियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों का आरोप है कि जिस दौरान दोनों बच्चे होली खेल रहे थे तभी पड़ोसी ने उन्हें खाने के लिए लड्‌डू दिए। लड्‌डू खाते ही दोनों की तबीयत बुरी तरह बिगड़ गई और देखते ही देखते दोनों की मौत हो गई। एक साथ दो सगे भाइयों की मौत से पूरा परिवार सदमे में है। वहीं यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

जनरल वीके सिंह को गधे पर बैठाकर वापस भेजने का काम करेगा गठबंधन, देखें वीडियो-