30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मास्क नहीं पहनने पर काटा लाइनमैन का चालान तो गुस्से में काट दी पुलिस स्टेशन की ‘अवैध’ बिजली

Highlights - पुलिसकर्मियों को एक बिजलीकर्मी का बगैर मास्क चालान काटना पड़ा भारी - लाइनमैन को जुर्माने की राशि लौटाने पर जोड़ी गई लाइट - उपखंड अधिकारी बोले- कनेक्शन वैध या अवैध होगी जांच

2 min read
Google source verification
hapur.jpg

हापुड़. पुलिसकर्मियों को एक बिजलीकर्मी का बगैर मास्क चालान काटना उस समय भारी पड़ गया, जब बिजलीकर्मी ने पुलिस स्टेशन की बिजली काट दी। बताया जा रहा है कि कुचेसरा रोड चौपला पर एक लाइनमैन बिजली का फॉल्ट ठीक करने के लिए निकला था। इसी बीच वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने मास्क नहीं लगाने पर उसका चालान काट दिया। इससे गुस्साए लाइनमैन ने कुचेसरा चौपला पुलिस स्टेशन की ही बिजली काट दी। हालांकि देर शाम जुर्माना वापस करने के बाद पुलिस स्टेशन की बिजली चालू कर दी गई।

यह भी पढ़ें- अब रुकेगा भ्रष्टाचार का खेल, यूपी सरकर ने लिए दो बड़े फैसले, आमजन को यूं मिलेगी राहत

दरअसल, उपैड़ा बिजली घर पर तैनात लाइनमैन राजू शुक्रवार दोपहर को अपने एक साथी के साथ फॉल्ट टीक करने कुचेसरा चौपला पुलिस स्टेशन के पास गया था। जैसे ही वह कुचेसर रोड चौपला पहुंचा तो वहां पुलिसकर्मियों ने बगैर मास्क के देख राजू को पकड़ लिया और सौ रुपये का चालान कर दिया। इसके बाद लाइनमैन राजू ने गुस्से में कुचेसर चौपला पुलिस स्टेशन के बिजली कनेक्शन को अवैध बताते हुए कनेक्शन काटा दिया। बिजली कटते ही पुलिस चौकी में अंधेरा पसर गया। हालांकि इस मामले दोनों विभागों के अधिकारियों को पता चला तो समझौता हो गया। बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मियों ने लाइनमैन को जुर्माने की राशि लौटा दी है, जिसके बाद ही कनेक्शन जोड़ा गया है।

इस मामले में उपखंड अधिकारी उपैड़ा प्रभव हरित गौड़ ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है। लाइनमैन ने पुलिस स्टेशन का बिजली कनेक्शन काटा था। उन्होंने बताया कि पुलिस स्टेशन का कनेक्शन वैध है या अवैध इसकी जांच होगी। वहीं, सीओ एसएन वैभव पांडेय ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है। संबंधित थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज से बात करते हुए समस्या हल की जाएगी।

यह भी पढ़ें- UP Top Ten News: सरकार की योजनाओं पर टिप्पणी करने वाला सहायक अध्यापक निलंबित