
Justice Demand
हाथरस। अलीगढ़ के टप्पल में हुई ढ़ाई साल की मासूम की हत्या से पूरा देश आक्रोश में है। लोग अपने-अपने तरीके से इस घटना का विरोध कर आरोपियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग कर रहे है। जिले में एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स (एडीएचआर) द्वारा मंडी परिसर में एक आक्रोश व श्रद्धांजलि सभा कर बच्ची के हत्यारों को फांसी दिलाने और न्याय के लिए रखी गई। इस मौके पर मौजूद लोगों द्वारा काली पट्टी बांध नारेबाजी भी की गई।
यह भी पढ़े
टप्पल कांड: आरोपी असलम के खिलाफ खुद की बच्ची के साथ रेप का मुकदमा हो चुका है दर्ज, तीसरा आरोपी भी गिरफ्तार
एडीएचआर के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि यह अपराध नहीं यह पशु प्रवृत्ति का नमूना है जिस व्यक्ति ने ऐसा कृत्य किया है उसके लिए निंदा, आक्रोश जैसे शब्द भी बहुत छोटे हैं ऐसे व्यक्ति को तो बीच चौराहे पर फांसी लगनी चाहिए।
यह भी पढ़े
टप्पल कांड: बच्ची के माता पिता को सांत्वना देने के लिए अलीगढ़ आ सकते हैं सीएम योगी
कड़ा कानून बने
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के नगर कार्यवाह मुकेश बंसल ने कहा कि हम ऐसे किसी भी कृत्य को सहन नहीं कर सकते हैं। जो हमारे बच्चों की जान-माल और इज़्ज़त पर आ रही है इसके लिए इस देश में कड़े से कड़ा कानून बनना चाहिए।
पशु प्रवृत्ति है ये
राजेश कुमार वार्ष्णेय ने कहा कि अगर यह पहली बार में ही अपराध करने पर कड़ी सजा मिल गई होती तो इसकी यह प्रवृत्ति नहीं बनती। यह पशु प्रवृत्ति अब नहीं चलने देंगे। आढतिया एसोसिएशन के महामंत्री उमाशंकर वार्ष्णेय ने कहा कि अब समाज को संभालने की आवश्यकता है। हम अपने परिवार के बच्चों को देखें कि वह कहां जा रहे हैं और किस समय वापस आ रहे हैं और क्या कार्य कर रहे हैं।
Published on:
08 Jun 2019 05:02 pm
बड़ी खबरें
View Allहाथरस
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
