
Coronavirus: आंखों में खुजली, शरीर में सूजन आना, हो सकता है कोरोना! न बरतें लापरवाही
नई दिल्ली। अगर आपकी आंखें पानी से भरी हुई हैं और आप इसकी वजह का दोष स्क्रीन टाइम को दे रहे हैं, तो ऐसा नहीं है। वास्तव में ऐसा कोरोना वायरस के कारण भी हो सकता है। वैज्ञानिकों को हर दिन कोरोना वायरस के बारे में कुछ ना कुछ नई जानकारी मिल रही है और इसके लक्षणों की सूची बढ़ती दिख रही है।
नए शोध के मुताबिक सूजी हुई आंखें COVID-19 का सबसे महत्वपूर्ण दृष्टि-आधारित संकेतक हैं। एक भारतीय मूल के वैज्ञानिक के नेतृत्व में किया गया अध्ययन, हमारी उस समझ को बढ़ाता है कि कोरोना वायरस शरीर में कैसे यात्रा करता है।
शोधकर्ताओं का कहना है कि कंजेक्टिवाइटिस भी कोरोना वायरस का एक लक्षण हो सकता है। ब्रिटेन में एंग्लिया रस्किन विश्वविद्यालय (एआरयू) के शोधकर्ताओं ने कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों से उनके लक्षणों को लेकर कई सवालात किए और सकारात्मक परीक्षण करने (पॉजिटिव पाए जाने) से पहले उनकी स्वास्थ्य स्थिति की तुलना में वे कैसे थे, जाना।
एआरयू में विजन एंड आई रिसर्च इंस्टीट्यूट की निदेशक और शोध की प्रमुख लेखक शाहिना प्रधान ने कहा, "यह पहला अध्ययन है जिसमें कोविड-19 के संबंध में नेत्र संबंधी विभिन्न लक्षणों की जांच, अन्य प्रसिद्ध कोरोना वायरस लक्षणों और उनकी अवधि के संबंध में उनके समय सीमा की जांच की गई है।"
बीएमजे ओपन ऑप्थल्मोलॉजी नामक पत्रिका में प्रकाशित अध्ययन में पाया गया है कि जब प्रतिभागियों में COVID-19 था, तो एक लक्षण के रूप में 18 प्रतिशत लोगों की आंखों में समस्या थी। जबकि सिर्फ 5 फीसदी प्रतिभागियों ने कहा कि उनकी हालत पहले से खराब थी।
अध्ययन में पाया गया है कि 83 उत्तरदाताओं में से 81 प्रतिशत ने अन्य COVID-19 लक्षणों के दो सप्ताह के भीतर आंखों की परेशानी की सूचना दी। इनमें से 80 फीसदी ने बताया कि उनकी आंखों की समस्या दो सप्ताह से कम समय तक रही।
बुखार के बाद थकान कोरोना वायरस का सबसे आम लक्षण
90 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने बताया कि उनमें कोरोना वायरस के सबसे आम लक्षण थकान थे, जबकि 76 प्रतिशत में बुखार देखा गया और 66 प्रतिशत में सूखी खांसी रिपोर्ट की गई थी।
प्रधान ने कहा, "जबकि यह महत्वपूर्ण है कि कोणीय लक्षणों को संभावित COVID-19 लक्षणों की सूची में शामिल किया गया है, हम तर्क देते हैं कि 'कंजंक्टिवाइटिस' को सूजी आंखों से प्रतिस्थापित करना चाहिए क्योंकि इसे अन्य प्रकार के संक्रमणों (जीवाणु संक्रमण) के लक्षणों से अलग करना महत्वपूर्ण है।"
"यह अध्ययन महत्वपूर्ण है क्योंकि यह हमें इस बारे में अधिक समझने में मदद करता है कि COVID-19 कंजंक्टिवा को कैसे संक्रमित कर सकता है और यह तब कैसे वायरस को शरीर में फैलने देता है।"
Updated on:
10 Dec 2020 08:42 pm
Published on:
10 Dec 2020 07:54 pm
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
