scriptNo taste and smell : नहीं आ रहा किसी चीज का स्वाद और गंध तो यह करें उपाय | No taste and smell then follow this home remedies | Patrika News

No taste and smell : नहीं आ रहा किसी चीज का स्वाद और गंध तो यह करें उपाय

locationमुंबईPublished: Aug 25, 2021 11:58:41 am

Submitted by:

Subodh Tripathi

No taste and smell : अगर आपको किसी चीज का स्वाद और गंध नहीं आ रही है तो आप यह घरेलू उपाय कर इस समस्या से निजात पा सकते हैं

No taste and smell

No taste and smell

कई बार व्यक्ति को ऐसी समस्या हो जाती है कि उन्हें किसी चीज का स्वाद नहीं आता है और वह सुनते भी हैं तो उसका महक भी उन्हें महसूस नहीं होती है अगर आप भी इस प्रकार की समस्या से जूझ रहे हैं तो आप कुछ घरेलू उपाय करें।
दरअसल साईं नाथ नाथ गले का संक्रमण एलर्जी एंडोक्राइन डिसऑर्डर्स तेरे हाथ में चोट साइनस की सर्जरी नाक से जुड़ी अन्य कोई समस्या आदि के कारण इस प्रकार की समस्या होती है इसलिए आप कुछ घरेलू उपाय करें
लहसुन का उपयोग करें

लहसुन कई प्रकार की समस्याओं से निजात दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है या औषधि गुणों से भी भरपूर होता है आप लहसुन की दो तीन कार्यालय और इतन छीलकर बारीक काट लें फिर एक कप पानी में मैं डाल कर इसको वाले जब भी अच्छे से उबल जाए तो गुनगुना पानी होने पर इसका सेवन करें इससे आपको काफी फायदा मिलेगा
अरंडी का तेल

अरंडी का तेल भी आपकी इस समस्या से निजात दिलाने में फायदेमंद होता है आप एक चम्मच अरंडी यानी कैस्टर ऑयल को लेकर गर्म करें जब यह गुनगुना रह जाए तो इसकी कुछ बूंदों को थोड़ी थोड़ी देर में अपनी दोनों नाक की नदियों में डालें यह उपाय 8 दिन और रात में सोने से पहले जरूर करें
नींबू का उपयोग करें नींबू भी आपकी तुमने और चखने की शक्ति को लौटाने में मदद करता है आप एक गिलास पानी में आधा नींबू रस मिला लें और इसमें शहद मिलाकर सेवन करें ऐसा दिन में दो बार करने से काफी फायदा होगा और यह प्रक्रिया खाने से पहले करें।
सेब का सिरका उपयोग करें

सेव का सिरका भी आपको इस समस्या से निजात दिलाने में अहम भूमिका निभाता है आप एक गिलास गुनगुने पानी में एक चम्मच सेब का सिरका मिलाएं और इसमें कुछ बूंद शहद की भी डालने इसे आप धीरे-धीरे चाय की तरह की है इसका सेवन करने से आपको फिर से स्वाद आने लगेगा और आप को मेहक भी आने लगेगी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो