5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Aaj Ka Tula Rashifal 8 June: करियर-कारोबार में मिलेगी खुशखबरी, जानें पढ़ाई लिखाई, सेहत और दांपत्य जीवन का हाल

Daily Libra Horoscope: आपकी राशि तुला है और आप जानना चाहते हैं कि आपके लिए कैसा रहेगा रविवार तो पढ़ें आज का तुला राशिफल 8 जून (Aaj Ka Tula Rashifal 8 June 2025)

2 min read
Google source verification

भारत

image

Pravin Pandey

Jun 08, 2025

Aaj Ka Tula Rashifal 8 June 2025 Sunday

Aaj Ka Tula Rashifal 8 June 2025 Sunday: आज का तुला राशिफल रविवार 8 जून 2025 (Photo Credit: Patrika Design)

Aaj Ka Tula Rashifal 8 June 2025: आज का तुला राशिफल 8 जून संकेत कर रहा है कि आपको आज करियर कारोबार में खुशखबरी मिल सकती है। दैनिक तुला राशिफल में जानें पॉजीटिव और निगेटिव भविष्यवाणी (Daily Libra Horoscope)


पॉजीटिवः आज आपकी मुलाकात किसी नए व्यक्ति से हो सकती है। पार्टनरशिप में व्यापार करने वाले पूरे आत्मविश्वास के साथ नजर आएंगे और आज के दिन आपको व्यापार में मुनाफा भी होगा। सामाजिक तौर पर आपको अच्छा सम्मान मिल सकता है।


निगेटिवः तुला राशि के लोगों के लिए रविवार का दिन थोड़ा परेशानी भरा हो सकता है। वादा पूरा न करने पर कुछ लोगों से आपको निराशा मिल सकती है। लेकिन गुस्सा न करें, हर चीज नियंत्रण में नहीं होती। प्रेमी जन से झगड़ा हो सकता है।

फैमिली लाइफः गृहस्थ जीवन में सामंजस्य रहेगा और एक दूसरे के प्रति अपनेपन की भावना बढ़ेगी। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी, जिससे दिन बेहतर बनेगा। आज काफी रोमांटिक समय बिताएंगे। आपके कार्य व्यवहार की प्रशंसा होगी। न केवल आप अपने आपको स्वस्थ और हल्का महसूस करेंगे, बल्कि एक-दूसरे को भली भांति समझ सकेंगे।

ये भी पढ़ेंः

Saptahik Rashifal 8 To 14 June: आने वाला है कन्या राशि का गोल्डन टाइम, जानें इन राशियों के भविष्य की पॉजीटिव निगेटिव बातें

करियरः पढ़ाई हो या ऑफिस रविवार का दिन आपके लिए शुभ ही रहेगा। हर दिशा से आपको खुशखबरी ही मिलेगी। अगर आप नौकरीपेशा भी हैं तो आज प्रमोशन से जुड़ी कोई अच्छी खबर आपको मिल सकती है। नए कारोबारी अनुबंध होंगे जो आपके लिए अत्यंत लाभदायक सिद्ध होंगे। कार्यक्षेत्र में बड़े अधिकारियों का सहयोग आपको मिलेगा। आय के नये स्रोत बन सकते हैं।


व्यापार विस्तार के लिए कर्ज की व्यवस्था सुगमता से होगी। भूमि से संबंधित निवेश शुभ रहेंगे। साझेदारी करने में विचार करें। आर्थिक समृद्धि बढ़ेगी। आपकी आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी रहने वाली है। नौकरी में पदोन्नति होने की संभावना है। व्यवसाय में जो लंबे समय से धीमापन था उसमें तेजी होगी।


आर्थिक स्थितिः व्यवसाय के नए विकल्प पर सकारात्मक ढंग से सोचें फायदा मिलेगा। थोड़े बहुत उतार-चढ़ाव के साथ आपकी आर्थिक स्थिति लगातार ठीक होती जाएगी।

ये भी पढ़ेंः

Mangal Gochar 2025: 51 दिन इन 8 राशियों को मिलेगा मंगल का आशीर्वाद, करियर-कारोबार में होगी तरक्की

सेहतः पेट से संबंधित पीड़ा संभव है। अच्छी सेहत के लिए आज आपको सावधानी बरतने की जरूरत है। पैष्टिक और सुरक्षित खाना ही खाएं।

उपायः दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
लकी नंबरः 2,7


लकी कलरः सफेद, पेश्टल शेड्स
बेस्ट टाइमः दोपहर 2:15 से दोपहर 3:45 बजे
सेलिब्रिटीः रणबीर कपूर और परिणिति चोपड़ा

#Rashifal-2025में अब तक