5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Baba Vanga Horoscope: बाबा वेंगा की सूर्य को लेकर ये भविष्यवाणी भी सच हुई, 2023 को लेकर किए थे कई चौंकाने वाले दावे

Baba Vanga 2023 Horoscope Prediction: इस लेख में आप जानेंगे बाबा वैंगा द्वारा की गई 2023 की कुछ खास भविष्यवाणियां जो अब लोगों को डरा रही हैं। लेकिन ये कितनी सही साबित होती हैं, ये तो वक्त ही बताएगा...

3 min read
Google source verification

image

Sanjana Kumar

Feb 11, 2023

baba_vanga_bhavishyavani.jpg

हाल ही में सामने आई सूर्य के एक हिस्से की टूटकर अलग होने की घटना ने वैज्ञानिकों को हैरान करके रख दिया है। 2023 में हुई इस घटना को बाबा वेंगा की भविष्यवाणी से जोड़कर भी देखा जा रहा है। दरअसल बुल्गारिया के भविष्य वक्ता बाबा वेंगा को दुनियाभर में उनकी भविष्यवाणियों के लिए जाना जाता है। प्रसिद्ध बाबा वेंगा की कई भविष्यवाणियां सही साबित हुई हैं। इसीलिए उन्हें बाल्कन क्षेत्र का नास्त्रेदमस भी कहा जाता है। दरअसल, बाबा वेंगा द्वितीय विश्व युद्ध से लेकर अपनी मृत्यु (1996) तक काफी प्रसिद्ध हुईं। कहा जाता है कि बाबा वेंगा अपने अनुयायियों को 5079 तक की भविष्यवाणी का हाल बताकर गई हैं। अब बात चाहे अमेरिका में आतंकी संगठन अलकायदा के 9/11 के हमले की हो, डोनाल्ड ट्रम्प के पीएम बनने तक की उनकी भविष्यवाणी सच हो चुकी हैं। हालांकि बाबा वेंगा ने आधिकारिक तौर पर अपनी भविष्यवाणियों को रिकॉर्ड नहीं किया था, इसलिए इस बात पर आज भी बहस होती है कि उन्होंने वास्तव में क्या कहा था। इस लेख में आप जानेंगे बाबा वैंगा द्वारा की गई 2023 की कुछ खास भविष्यवाणियां जो अब लोगों को डरा रही हैं। लेकिन ये कितनी सही साबित होती हैं, ये तो वक्त ही बताएगा....

ये भी पढ़ें: शुक्रवार के ये उपाय बदल देंगे आपकी लाइफ स्टाइल, कभी नहीं होगी पैसों की तंगी
ये भी पढ़ें:13 फरवरी को शुक्र के गोचर से बन रहा है मालव्य योग, इन 3 राशियों पर होगी किस्मत मेहरबान

विनाशकारी सौर तूफान
2023 के लिए बाबा वेंगा की सबसे चिंताजनक और बेहद भयानक भविष्यवाणियों में से एक है सौर तूफान की भविष्यवाणी। बाबा वेंगा के मुताबिक 2023 में सौर तूफान आएंगे जो एक बड़े विनाश का कारण बन सकता है। इस दौरान सूर्य से निकलने वाली ऊर्जा के विस्फोट से निकले खतरनाक रेडिएशन पृथ्वी पर पड़ेंगे। ये रेडिएशन अरबों परमाणु बमों जितना विनाशकारी हो सकता है।

ये भी पढ़ें:Guru Rahu Yuti 2023: जल्द बनेगा गुरु चांडाल योग, इन राशियों को रहना होगा सतर्क, इनके जीवन में मचेगी उथल-पुथल
ये भी पढ़ें: रहस्यमयी इस मंदिर में शिव की पूजा करने आते हैं देवी-देवता, इसे माना जाता है दुनिया खत्म होने का रास्ता

पृथ्वी पर पहुंचेंगे एलियंस
बाबा वेंगा की भविष्यवाणी पर गौर किया जाए, तो 2023 में एलियंस पृथ्वी पर आ सकते हैं। दुनिया अंधेरे में ढक जाएगी। साथ ही उन्होंने दावा किया था कि यदि एलियंस पृथ्वी पर आते हैं, तो लाखों लोगों की मौत का कारण बन सकते हैं।

ये भी पढ़ें:Lucky Gemstone: प्रकृति का नायाब तोहफा हैं ये रत्न, जगाते हैं सोई किस्मत, एक्सपर्ट से जानें कब कौन सा रत्न करें धारण
ये भी पढ़ें: Saturday Astro Tips: शनि के प्रकोप से बचना चाहते हैं, तो हर शनिवार को करें ये उपाय, हर परेशानी होगी दूर

पृथ्वी बदल सकती है धूरी
2023 के लिए बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों के मुताबिक सूर्य के चारों ओर घूमने वाली पृथ्वी इस साल में अपना रास्ता बदल सकती है। दरअसल, इस तरह के बदलाव कई हजारों वर्षों में एक बार पृथ्वी पर होते हैं। पृथ्वी की कक्षा में जरा से बदलाव का प्रभाव गंभीर रूप ले सकता है।

ये भी पढ़ें:Surya Gochar 2023: 13 फरवरी को सूर्य कुंभ राशि में करेंगे गोचर, कुंभ संक्रांति पर इस राशि के लोगों के जीवन में बढ़ेंगी सबसे ज्यादा मुश्किलें
ये भी पढ़ें:Lucky Sign in Palm: हथेली पर अंग्रेजी का यह अक्षर दिलाता है कम उम्र में सफलता, इस अक्षर से आता है दुर्भाग्य

प्रयोगशाला में जन्म लेंगे शिशु
बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों को माने जाएं, तो 2023 में इंसानों के बच्चे प्रयोगशालाओं में विकसित होने लगेंगे। साइंस में हो रही लगातार प्रगति को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि लैब में शिशुओं के पैदा होने की अवधारणा वर्तमान में सही साबित हो सकती है।

बायो वेपन का परीक्षण
बाबा वेंगा ने 2023 की अपनी भविष्यवाणी में यह भी कहा है कि एक बड़ा देश इंसानों पर बायोवेपन परीक्षण कर सकता है। इस परीक्षण से हजारों की संख्या में इंसान मौत की नींद सो सकते हैं।