scriptMay third week future prediction weekly horoscope Saptahik Rashifal | Saptahik Rashifal 15-21 May: मई के तीसरे सप्ताह में किसी को भाग्य का साथ, किसी को चुनौती | Patrika News

Saptahik Rashifal 15-21 May: मई के तीसरे सप्ताह में किसी को भाग्य का साथ, किसी को चुनौती

locationभोपालPublished: May 14, 2023 07:00:39 am

मई के तीसरे हफ्ते की (May third week ) शुरुआत 15 मई से हो रही है। यह सप्ताह कई राशियों की किस्मत चमकाने वाला है तो कई राशियों के लिए सतर्क रहने का संकेत कर रहा है। आपके लिए यह सप्ताह कैसा रहेगा, आपकी राशि इस सप्ताह की लकी राशि है या नहीं, यह जानने के लिए पढ़ें साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal May 15-21)।

saptahik_rashifal_latest_patrik.jpg
मई के तीसरे सप्ताह में सितारे बता रहे कैसे बीतेगा राशि चक्र के सभी राशियों के जातकों का समय
Weekly Horoscope Till 21 May: 15 से शुरू हो रहे मई के तीसरे हफ्ते में कई ग्रहों का गोचर होने वाला है। 15 मई को ही ग्रहों के राजकुमार बुध मार्गी हो जाएंगे, इसी दिन ग्रहों के राजा सूर्य वृषभ राशि में गोचर करेंगे। इससे पहले 10 मई को मंगल का गोचर कर्क राशि में हो ही चुका है। इसका सभी राशियों की किस्मत पर असर पड़ेगा। इसी के साथ नक्षत्र भी अपनी चाल बदलेंगे, इन सबके प्रभाव से किसी की किस्मत पलटी मारेगी तो किसी को भाग्य का साथ मिलेगा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.