
अक्टूबर मासिक राशिफल 2024
October Rashifal Vrishabh Rashi 2024: वृषभ राशि वालों के लिए अक्टूबर में करियर कौन सा मोड़ लेगा, पारिवारिक जीवन और प्रेम जीवन की दशा कैसी रहेगी। इन सभी सवालों के जवाब के लिए पढ़ें वृषभ मासिक राशिफल अक्टूबर 2024 (October Rashifal Vrishabh Rashi 2024) …
अक्टूबर राशिफल वृषभ राशि पारिवारिक जीवन के अनुसार मन में किसी बात को लेकर कोई शंका होने पर अक्टूबर में परिवारवालों के साथ जरूर साझा करें। इससे समाधान मिलेगा। आप अपने घरवालों के प्रति भावुक रहेंगे। माता-पिता का भरपूर साथ मिलेगा और उनके लिए आप कुछ स्पेशल करने का प्रयास करेंगे। माह के तीसरे सप्ताह में दादा-दादी की सेहत बिगड़ सकती है। इसलिए उनका विशेष ध्यान रखें और इस महीने यात्रा से बचें और उन्हें पौष्टिक आहार खाने को दें।
अक्टूबर राशिफल वृषभ राशि व्यापार और नौकरी के अनुसार यदि आपने अपना पैसा भूमि संबंधी क्षेत्रों में निवेश कर रखा है तो इस महीन लाभ होगा। राजनीति से जुड़े लोगों को नए अवसर मिलेंगे। व्यापार में आपके नए समझौते होंगे लेकिन किसी भी धन संबंधी निर्णय को लेने से पहले अपने से बड़ों से विचार-विमर्श कर लें। नौकरी कर रहे लोगों के काम में समस्याएं आएंगी। किसी सहकर्मी से झगड़ा हो सकता है। ऑफिस की राजनीति से दूरी बनाकर रखें वर्ना नुकसान होगा।
ये भी पढ़ेंः
स्कूल में पढ़ रहे छात्रों का मन पढ़ाई में कम और खेलकूद में ज्यादा लगेगा। इंजीनियरिंग और कंप्यूटर की पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स अपने लिए नए आयाम स्थापित करेंगे। इस महीने इन्हें नया सीखने को मिलेगा। कुछ नया करने के चक्कर में मन शुरू में तो संशय में रहेगा लेकिन धीरे-धीरे इसमें आपको सफलता मिलेगी जिससे आत्मविश्वास बढ़ेगा। सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को अपने लिए कुछ ऐसे क्षेत्र मिलेंगे, जिसमे उनका भविष्य उज्ज्वल बनेगा। किसी भी निर्णय को लेने से पहले भगवान हनुमान के नाम का जाप करें।
वृषभ राशि प्रेम जीवन अक्टूबर के अनुसार यदि आपके विवाह को ज्यादा समय नही हुआ है तो पार्टनर से शुभ समाचार मिल सकता है। इससे घर का माहौल खुशनुमा बनेगा। किसी भी बात को बाहर कहने से बचें और सही समय पर ही दूसरों से साझा करें। वृषभ राशि वालों की लवलाइफ के लिए यह अच्छा समय है, आप पार्टनर के साथ यादगार लम्हे बिताने में सफल होंगे। हालांकि विवाह की प्रतीक्षा कर रहे लोगों की लाइफ उदास रहेगी।
ये भी पढ़ेंः
मानसिक रूप से पहले की तुलना में ज्यादा मजबूत बनेंगे, मन में नए-नए विचार आएंगे। शारीरिक रूप से भी आप एक दम स्वस्थ रहेंगे। छोटी-मोटी समस्याओं को छोड़ दिया जाए तो अक्टूबर में खुद को ऊर्जावान, शक्तिशाली महसूस करेंगे।
अक्टूबर में वृषभ राशि का शुभ अंक 9 और शुभ रंग स्लेटी रहेगा। इन्हीं दोनों को प्राथमिकता देने पर वृषभ राशि वाले संतुष्ट और परेशानियों से दूर रहेंगे।
Updated on:
15 Sept 2024 02:33 pm
Published on:
15 Sept 2024 02:32 pm
बड़ी खबरें
View Allराशिफल
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
