
Varshik Rashifal 2025: वार्षिक मिथुन राशिफल 2025
Mithun Rashi Ka Bhavishya Kya Hai: नये साल 2025 के करीब आते ही अगले साल का भविष्य कैसा रहेगा, इसका चिंतन कई लोग कर रहे हैं। इसी कारण गूगल सर्च इंजन पर 2025 में मिथुन राशि का भविष्य क्या है, मिथुन राशि की भविष्यवाणी बताइए आदि टॉपिक सर्च किए जा रहे हैं।
यदि इसी तरह के सवाल आपके मन में भी है जैसे कि आपकी राशि मिथुन है और आप सोच रहे हैं कि 2025 में मेरी पदोन्नति होगी या नहीं, क्या इस साल शादी होगी या नहीं, क्या मेरा प्यार मुझे मिलेगा, क्या संतान सुख मिलेगा, व्यापार में वृद्धि होगी या नही, नौकरी लगेगी या नहीं तो www.patrika.com आपके लिए पेश कर रहा है मिथुन वार्षिक राशिफल 2025, इसमें जयपुर जोधपुर के मशहूर ज्योतिषी डॉ. अनीष व्यास आपके मन में उठने वाले सभी संभावित सवालों का दे रहे हैं जवाब, इसके लिए पढ़ें मिथुन वार्षिक राशिफल 2025 आज जान सकते हैं सभी सवालों के जवाब (gemini yearly horoscope) ..
ज्योतिषाचार्य डॉ.अनीष व्यास के अनुसर करियर के मामले में मिथुन राशि के लिए 2025 एक चुनौतीपूर्ण लेकिन रोमांचक वर्ष साबित हो सकता है। इस साल आपके लिए काम में नए अवसर और बदलाव आ सकते हैं, जिनसे आपके पेशेवर जीवन में विस्तार होगा। इस साल आपको कई नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं और इसके साथ-साथ आपकी कार्य क्षमता और प्रदर्शन भी बढ़ सकता है।
इस साल की शुरुआत में कुछ प्रोजेक्ट्स में आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी लेकिन परिणाम सकारात्मक होंगे। यदि आप नौकरी बदलने या नए व्यवसाय की शुरुआत का सोच रहे हैं तो यह साल आपके लिए अच्छा रहेगा। हालांकि नए निर्णय लेने से पहले सही जानकारी प्राप्त करना और पूरी तैयारी करना महत्वपूर्ण होगा। किसी नए अवसर की प्राप्ति से मन प्रसन्न रहेगा। न्यायिक कार्य, लेखन और पत्रकारिता से संबद्ध जातक लाभान्वित होंगे।
अक्टूबर के बाद अकस्मात किसी बड़े पद या पदोन्नति से मन प्रसन्न रहेगा। तकनीकी और प्रबंधकीय फील्ड के छात्र नवीन अवसरों की प्राप्ति और विदेश की यात्रा कर सकते हैं। मार्च 2025 को शनि का गोचर मिथुन राशि के दशम भाव से होगा जो आपके करियर को चमकाएगा।
सरकारी नौकरी करने वालों को साल 2025 में अप्रत्याशित लाभ होगा। आपके कार्य की सराहना होगी। आपका अपनी प्रोफेशनल लाइफ में दबदबा रहेगा। आपका नाम होगा और आपकी छवि से लोग प्रभावित होते चले जाएंगे। आपके जीवन में धन की कोई कमी नहीं होगी। आपकी आय के साधनों में इजाफा होगा।
भविष्यवक्ता डॉ. अनीष व्यास के अनुसार मिथुन राशि वालों के लिए नया साल आर्थिक मामलों में मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। वर्ष के पहले भाग में खर्चों में वृद्धि हो सकती है लेकिन अगर आप अपनी वित्तीय योजना को सही तरीके से लागू करते हैं तो आप अपने वित्तीय मामलों को संभाल पाएंगे। निवेश और बचत के मामलों में सावधानी बरतने की आवश्यकता होगी, खासकर जब आप बड़े वित्तीय निर्णय लें।
इस साल आपको अप्रत्याशित खर्चों का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन आपके पास इन्हें संभालने का भी एक तरीका होगा। साल के मध्य से आपके वित्तीय मामलों में स्थिरता आएगी और आप कुछ अच्छे निवेश कर सकते हैं, जिनसे आपको लाभ हो सकता है।
इस वर्ष आर्थिक मामले में कोई बड़ी परेशानी आने के योग नहीं हैं, इसके बावजूद आप अपनी उपलब्धियों को लेकर थोड़े से असंतुष्ट रह सकते हैं। आप जिस लेवल की मेहनत कर रहे हैं, उससे जो परिणाम मिलने चाहिए शायद आर्थिक मामले में वैसे परिणाम आपको न मिलें। इससे थोड़े से असंतुष्ट रख सकते हैं।
साल की शुरुआत से लेकर मई महीने के मध्य तक धन के कारक बृहस्पति आपके द्वादश भाव में रहेंगे, जो तुलनात्मक रूप से खर्चों को बढ़ाए रह सकते हैं। वहीं मई महीने के मध्य के बाद बृहस्पति का गोचर तुलनात्मक रूप से बेहतर होगा। फलस्वरूप आपके खर्च धीरे-धीरे करके नियंत्रण में आने लगेंगे और आप अपनी आर्थिक व्यवस्था को मजबूत कर सकेंगे। यानी कि साल 2025 में आप आर्थिक मामले में मिले-जुले परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।
डॉ. अनीष व्यास के अनुसार साल 2025 में मिथुन राशि वालों के व्यक्तिगत जीवन में कई महत्वपूर्ण बदलाव आ सकते हैं। इस साल आपको अपने रिश्तों में अधिक समझ और समर्पण की आवश्यकता होगी, खासकर जब आप काम में व्यस्त रहेंगे। परिवार के कुछ मामलों में आपको अपना समय और ध्यान देना होगा। हालांकि, आपको अपने परिवार और प्रियजनों से पूरा सहयोग मिलेगा, जो आपके मानसिक संतुलन को बनाए रखने में मदद करेगा।
रिश्तों में सामंजस्य बनाए रखना आपके लिए महत्वपूर्ण होगा, खासकर यदि आप किसी गंभीर रिश्ते में हैं। आप अपने पार्टनर के साथ कुछ समय बिता सकते हैं, जिससे आपके संबंधों में और गहराई आ सकती है। आपको तुलनात्मक रूप से बेहतर परिणाम देगा।
पारिवारिक संबंधों के कारक ग्रह बृहस्पति साल की शुरुआत से मई महीने के मध्य तक कमजोर स्थिति में रहेंगे। इसलिए इस बीच मिथुन राशिवालों के जीवन में पारिवारिक समस्याएं आ सकती हैं, इसलिए नए सिरे से समस्या उत्पन्न न हो इसका प्रयास करना चाहिए। हालांकि मई महीने के मध्य के बाद नए सिरे से कोई समस्या उत्पन्न नहीं होगी। साथ-साथ पुरानी समस्याएं भी धीरे-धीरे दूर होने लगेंगी।
वहीं गृहस्थ संबंधी मामलों की बात करें तो इस मामले में साल 2025 मिले-जुले परिणाम दे सकता है। एक ओर जहां इस साल मई महीने के बाद राहु केतु का प्रभाव चतुर्थ भाव से दूर हो रहा है तो वहीं मार्च के बाद शनि का प्रभाव शुरू हो जाएगा। ऐसी स्थिति में गृहस्थ जीवन से संबंधित कुछ परेशानियां बीच-बीच में देखने को मिल सकती हैं।
हालांकि साल की शुरुआत से लेकर मई मध्य तक बृहस्पति बीच-बीच में आपको कुछ सपोर्ट देता रहेगा लेकिन इन सबके बावजूद भी गृहस्थ मामले में इस वर्ष किसी भी तरीके के लापरवाही उचित नहीं रहेगी। सारांश यह कि पारिवारिक दृष्टिकोण से यह साल तुलनात्मक रूप से बेहतर तो वहीं गृहस्थ संबंधी मामले में मिले-जुले परिणाम दे सकता है।
ये भी पढ़ेंः
जयपुर के ज्योतिषी डॉ. अनीष व्यास के अनुसार मिथुन राशि वालों के लिए नया साल लवलाइफ में मिश्रित फल देगा। सिंगल लोगों के लिए यह साल रोमांटिक दृष्टिकोण से दिलचस्प हो सकता है। किसी खास व्यक्ति से मुलाकात होने की संभावना है, जो भविष्य में एक मजबूत संबंध का रूप ले सकता है।
अगर आप किसी रिश्ते में हैं तो इस साल आपको अपने पार्टनर के साथ अधिक समय बिताने की आवश्यकता हो सकती है। आपकी बातचीत और संवाद से रिश्ते में नई ताजगी आ सकती है। रिश्ते में कभी-कभी कुछ मतभेद हो सकते हैं लेकिन आप अपने साहसिक और अनुकूल स्वभाव के कारण उन्हें जल्दी हल कर लेंगे।
साल 2025 की शुरुआत से ही गुरु आपके प्रथम भाव से गोचर करेंगे, जिसके चलते आपके वैवाहिक जीवन में खुशियों की बरसात होगी। आपके निजी रिश्तों में नजदीकियां बढ़ेंगी और आप एक दूसरे को और भी अच्छी तरह से समझने की कोशिश करेंगे।
आपकी मैरिड लाइफ में प्यार और विश्वास बढ़ेगा। साल 2025 में आप ज्यादा से ज्यादा एक दूसरे को समझने की कोशिश करेंगे। इस साल आपको हर कदम पर आपको जीवनसाथी का साथ मिलेगा। इस साल आपको अपने माता-पिता के साथ अपने संबंधों पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए। साथ ही अपने साथी को नजरअंदाज न करें।
दोस्ती में प्यार की नई शुरुआत हो सकती है। आपके मन में किसी के लिए आकर्षण पैदा हो सकता है। अब ये आपको तय करना है की यह महज आकर्षण है या सच में आपके मन में उनके लिए प्यार है। प्यार के मामलों में जल्दबाजी से निर्णय न लें।
डॉ. अनीष व्यास के अनुसार शिक्षा और प्रतियोगिता में नए साल में मिथुन राशि वालों को सफलता मिलेगी। साल की शुरुआत से लेकर मई मध्य तक उच्च शिक्षा के कारक बृहस्पति ग्रह आपके द्वादश भाव में रहेंगे, जो विदेश या जन्म स्थान से दूर रहकर पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के लिए अच्छी मदद कर सकते हैं। हालांकि अन्य विद्यार्थियों को तुलनात्मक रूप से अधिक मेहनत करने की आवश्यकता रहेगी।
वहीं मई मध्य के बाद बृहस्पति आपके प्रथम भाव पर आ जाएंगे। बड़े बुजुर्ग और शिक्षकों का आदर करने वाले विद्यार्थियों को बृहस्पति अच्छे परिणाम देता है। ऐसी स्थिति में यदि आप पूरे मनोयोग से अपनी विषय वस्तु पर ध्यान देंगे तो बृहस्पति आपकी बुद्धि को, आपके सीखने की क्षमता को और मजबूत करके आपको अच्छे परिणाम देगा अर्थात कुछ सावधानियों को अपनाने की स्थिति में इस वर्ष आप शिक्षा के मामले में काफी अच्छे परिणाम मिलेंगे। आपको आगे बढ़ने के सुनहरे अवसर मिलेंगे।
इस साल मिथुन राशि वालों की पढ़ाई में की जा रही मेहनत रंग लाएगी। इस समय आपको सफलता का स्वाद चखने का मौका मिलेगा। इस साल आपकी किस्मत का बंद दरवाजा हमेशा के लिए खुल सकता है। छात्रों के लिए यह वर्ष कमाल का रहने वाला है। आपको अपने मनचाहे कॉलेज में एडमिशन मिलने की संभावना है।
मेडिकल फील्ड से जुड़े छात्रों को हर परीक्षा में सफलता मिलेगी। राहु के नवम भाव में गोचर से आपको विदेश भ्रमण का मौका मिलेगा। आप हायर स्टडी के लिए विदेश जा सकते हैं। आपके धन में, इनकम में वृद्धि होगी। आपको अपने मित्रों से लाभ प्राप्त होगा। किसी मित्र की सहायता से आप अपने बिजनेस को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकते हो। आपका शुभ कार्यों में खर्चा होगा।
ये भी पढ़ेंः
जयपुर के ज्योतिषी के अनुसार नव वर्ष 2025 मिथुन राशि वालों के स्वास्थ्य के लिए पिछले साल के मुकाबले तुलनात्मक रूप से अच्छा है। पिछली की तुलना में इस वर्ष ग्रहों के गोचर आपके लिए काफी अच्छे रहने वाले हैं। बृहस्पति का गोचर साल की शुरुआत में थोड़ा सा कमजोर है।
अतः मई मध्य के पहले पेट और जननांगों इत्यादि से संबंधित कोई समस्या यदि पहले से है तो उस मामले में सावधानी पूर्वक निर्वाह करना जरूरी रहेगा, वर्ना नए सिरे से कोई स्वास्थ्य समस्या आने के योग नहीं हैं।
वहीं मई के बाद इस तरह की समस्याएं होंगी तो भी धीरे-धीरे करके ठीक होने लगेंगी। हालांकि संतुलित दिनचर्या अपनानी तब भी जरूरी रहेगी। शनि का गोचर भी सामान्य तौर पर अनुकूल परिणाम दे सकता है लेकिन यदि सीने के आसपास की तकलीफ पहले से है तो मार्च के बाद वह थोड़ी सी बढ़ सकती हैं।
कुल मिलाकर इस वर्ष सब कुछ ठीक रहे ऐसा तो नहीं है लेकिन पहले की समस्याएं कम होगी और नए सिरे से समस्याएं नहीं आएंगी। इसी कारण से हम इस साल को स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से तुलनात्मक रूप से बेहतर कह रहे हैं।
स्वास्थ्य की दृष्टि से मिथुन राशि वालों के लिए यह वर्ष उत्तम सुख प्रदान करने वाला रहेगा। रोग की संभावना विशेषकर जून, अक्टूबर और मई में रहेगी। जीवन साथी को हड्डी संबंधित रोग आपको परेशान कर सकता है। नियमित रूप से योगाभ्यास और मेडिटेशन मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य दोनों के लिए बहुत अच्छा है। मेडिटेशन से आपका तनाव भी कम होता है।
विद्यार्थियों को इस वर्ष अपनी मेंटल हेल्थ को लेकर ज्यादा जागरूक रहने की जरूरत है। आपको अपने आत्मविश्वास में बढ़ोतरी के लिए ध्यान, योग और व्यायाम करना चाहिए। इससे आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी, आपको बेहतर स्वास्थ्य मिलेगा आपकी मानसिक शक्ति और ऊर्जा प्राप्त होगी।
ज्योतिषाचार्य डॉ. अनीष व्यास के अनुसार बुधवार के दिन हरे रंग के वस्त्र या चूड़ियां किसी को भेंट करें। गौ माता को चारा अथवा हरी सब्जियां खिलाएं। लाल की जगह भोजन में हरी मिर्च का सेवन करें, इन ज्योतिषीय उपायों से मिथुन राशि वालों को लाभ मिलेगा।
संबंधित विषय:
Updated on:
21 Dec 2024 09:47 pm
Published on:
21 Dec 2024 09:46 pm
बड़ी खबरें
View Allराशिफल
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
