
नशे में टल्ली लड़की ने पब के बाहर की एेसी हरकत, वीडियो हो रहा वायरल
नई दिल्ली: चंडीगढ़ के सेक्टर 9 में नशे में टल्ली एक लड़की के हाईवोल्टेज ड्रामे का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि लड़की पब में हंगामा कर रही थी, जिसके बाद उसे वहां से बाहर निकाल दिया गया। बाहर भी वह बाउंसरों से उलझ गई। पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
लड़की ने बाउंसरों को जड़े थप्पड़
मामला चंडीगढ़ सेक्टर-9 के डिस्को थेक एंड पब बूमबोक्स का है। यहां एक लड़की नशे में टल्ली थी। जब लड़की डिसकोथैक के अंदर शोर मचाने लगी तो उसे वहां से निकाल दिया गया और वह बाहर आकर बाऊंसरों के साथ उलझ गर्इ। यही नहीं उसने बाउंसरों को थप्पड़ तक जड़ दिए। उसके साथ एक लड़का भी था। वो भी शराब के नशे में था, लेकिन वह लगातार लड़की को संभालने की कोशिश कर रहा था।
वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया शेयर
पब के बाहर लड़की का नशे में टल्ली होकर हंगामा करने की इस घटना का वहां मौजूद किसी शख्स ने वीडियो बना लिया। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
पहले भी सामने आ चुके हैं एेसे वीडियो
बता दें, ये पहला मामला नहीं जब किसी लड़की इस तरह शराब के नशे में हंगामा करने का मामला सामने आया है। इससे पहले हैदराबाद का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें लड़की पहले ट्रैफिक पुलिस को भला-बुरा कहती है फिर मीडियाकर्मियों पर पत्थर फेंकने लगती है। बताया गया था कि लड़की शराब के नशे में गाड़ी ड्राइव कर रही थी। जब ट्रैफिक पुलिस ने रोका तो वो हंगामा करने लगी। वहीं, दिल्ली के एक पुलिस स्टेशन का वीडियो काफी वायरल हुआ था, जहां एक लड़की थाने में पुलिस वालों से बदतमीजी कर रही थी। पुलिसवाले लड़की को समझाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन लड़की चीखते-चिल्लाते हुए उन्हीं पर छेड़खानी का आरोप लगाने लगी और उन्हें धमकी देने लगी।
Published on:
19 Jun 2018 04:56 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
